उल्हासनगर विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने कई लोग हैं इच्छुक।

 


उल्हासनगर :

दो से तीन माह के अंदर महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव होने वाला है।  जानकार बताते हैं कि अभी से कई लोग चुनाव लड़ने को इच्छुक हैं और वे मुंबई में अपने संपर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। खास बात ये है कि कुछ नए चेहरे भी चुनाव लड़ने के मौके की तलाश में हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार पार्टी उन्हें टिकट देगी। उधर वर्तमान विधायक कुमार आयलानी भी एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार नजर आ रहे हैं।  खबर है कि पार्टी आलाकमान ने उन्हें चुनाव लड़ने का सिग्नल दे दिया है। लेकिन इसमें एक पेंच ये भी है कि कालानी परिवार शिवसेना (शिंदे) गुट से चुनाव लड़ने को इच्छुक है और ओमी कालानी के समर्थक अभी से दावेदारी जता रहे हैं। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि भाजपा अपनी ये सीट शिवसेना (शिंदे) के लिए छोड़ती है या नहीं. हालांकि भाजपा में भी कई दावेदार चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोंक रहे हैं।  मगर वर्तमान में कुमार आयलानी का पलड़ा ही मजबूत नजर आ रहा है। जबकि एमवीए से शिवसेना (ठाकरे) को उल्हासनगर सीट मिलने की पूरी संभावना है और धनंजय बोडारे ही प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। खैर अब तो ये आने वाले समय में ही पता चल पायेगा कि किसे पार्टी ने उम्मीदवार बनाया और कौन निर्दलीय चुनाव मैदान में दो दो हाथ करने उतरेगा।




Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget