उल्हासनगर :
उल्हासनगर महानगरपालिका द्वारा सड़क बनाने और सड़कों के गड्ढों को भरने में हर साल करोड़ों रुपया खर्च किया जाता है लेकिन सड़कों में गड्डों से लोगों को होने वाली परेशानियों से अब तक छुटकारा दिला नहीं पाई है। हर साल की तरह इस साल भी बारिश पड़ते ही सड़कों में जानलेवा खड्डे होने से लोग परेशान हैं। भले ही मनपा प्रशासन खड्डों को भरने का दावा करे लेकिन हकीकत यही है कि गड्ढे भरने के नाम पर भारी भ्र्ष्टाचार चल रहा है। आश्चर्य इस बात का है कि जो नए सड़क बनते हैं उसमें भी खड्डे हो जाते हैं जिससे पता चलता है कि कामों की गुणवत्ता कैसी रहती है। आजतक मनपा प्रशासन ने इसके लिए ना तो संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को दोषी माना है। यानि सड़कों में भले खड्डे हों और उसको भरने के नाम पर करोड़ों का टेंडर हरसाल जारी हो मगर मनपा प्रशासन कामों की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और न ही ठेकेदारों पर कोई ठोस कदम उठाया है।
Post a Comment