उल्हासनगर :
सड़क चौड़ीकरण की आड़ में कल्याण-बदलापुर रोड (केबी रोड) पर शांति नगर से 17 सेक्शन होते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, फाल्वर लाइन से साईं बाबा मंदिर तक करीब 1000 दुकानों एवं मकानों को महानगरपालिका प्रशासन ने ध्वस्त तो कर दिया मगर अधिकांश विस्थापितों को अबतक अल्टरनेट साइट उपलब्ध करवा पाने में शासन-प्रशासन नाकाम साबित हुआ है। ये अलग बात है कि जिनकी दुकानें थोड़ी बहुत टूटी उन्होंने तो कुछ नेताओं, तत्कालनीन मनपा अधिकारियों एवं अवैध निर्माणकर्ताओं की मिलीभगत से बड़ी-बड़ी और चमचाती दुकानें नियम कानून को ताक पर रखकर बना ली लेकिन जो सही मायने में अपनी दुकान खो चुके हैं वे आज भी न्याय की आस लगाए बैठे हैं। मगर दुर्भाग्य ये है कि उन विस्थापित व्यापारियों को न्याय दिलाने की इच्छा शक्ति शायद नेताओं में भी नहीं है।
Post a Comment