उल्हासनगर:
गोल मैदान पर क्रिकेट ग्राउंड के साथ अन्य कामों के लिए पौने तीन करोड़ का टेंडर पास हुआ था जो काम नहीं हो रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पूर्व नगरसेविका गीता लालचंद साधनानी ने महानगरपालिका के प्रशासक/आयुक्त अजीज शेख को पत्र लिख कर उक्त टेंडर को रद्द करने और इस काम में देरी करने वाले संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है। ऐसी जानकारी पूर्व नगरसेवक मनोज साधनानी ने दी। आपको बता दें कि एक तरफ मनपा द्वारा गोल मैदान क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है तो दूसरी तरफ पूर्व नगरसेविका गीता साधनानी ने टेंडर रद्द करने की मांग की है। इस संदर्भ में गोल मैदान क्षेत्र के निवासी गोबिंद कुकरेजा का कहना है कि इस परिसर में ठेले वाले को रोका जाए पूरे गोल मैदान में इनकी बजाय से कचरा फैलाया जा रहा है और इनके वजह से इस क्षेत्र में गंदगी बीमारी फैलिए जा रही हैं जिसे देखने वाला कोई नहीं है।
Post a Comment