उल्हासनगर:
उल्हासनगर में एक ओला चालक पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। विट्ठलवाड़ी पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कैंप चार, ओटी सेक्शन, संतोष नगर में गणेश सुरेश राणे रहते हैं और वे पेशे से ओला चालक हैं। शनिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गणेश अपने घर की ओर जा रहा था। शिवसेना शाखा के पास सड़क पर आशीष आनंद परब उर्फ़ मुन्ना कुछ लोगों के साथ विवाद कर रहा था। विवाद होता देख गणेश अपनी कार से उतरकर विवाद को सुलझाने की कोशिश करने लगा। इससे गुस्साए आशीष और उसके साथ सात से आठ लोगों के साथ मिलकर तलवार से गणेश के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गया। गणेश की शिकायत पर विट्ठलवाड़ी पुलिस ने आशीष के खिलाफ हत्या का प्रयास के तहत आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश कर रही है। उधर गणेश का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Post a Comment