उल्हासनगर:
पूर्व नगरसेवक शंकर (शेरी) लुंड के जनसंपर्क कार्यालय में 3 दिन का कैंप रखा गया है जहां पर सभी नागरिकों के लिए `मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना कि सुविधा बिल्कुल निःशुल्क रखा गया है। पूर्व नगरसेवक शंकर (शेरी) लुंड ने शहरवासियों से अपील की है कि कैंप में आकर इसका लाभ जरूर लें।
समय-सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक
दिनांक 3 और 7 जुलाई, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार इन दिनों पर इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं-
1) लाभार्थी का आधार कार्ड
2) महाराष्ट्र राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र/महाराष्ट्र राज्य का जन्म प्रमाण पत्र (डोमिसाइल सर्टिफिकेट एवं बर्थ सर्टिफिकेट)
3) सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी परिवार के मुखिया का आय प्रमाण पत्र (उत्पन्न दाखला (इनकम सर्टिफिकेट)
4) बैंक खाते की पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
5) पासपोर्ट साइज फोटो
6) परिवार का राशन कार्ड
अधिक जानकारी के लिए आप लोग पूर्व नगरसेवक शंकर (शेरी) लुंड से 9321255555 तथा भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव स्नेहा चुग- 7774801551 से संपर्क कर सकतें हैं।
Post a Comment