उल्हासनगर:
उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी और सहयोगी सन्नी जाधवानी, लाल पिंजानी ने सिंधी फिल्म "हर हर हेमू" का प्रीमियर शो आयोजित करने का ऐलान किया है। यह शो 1 अगस्त को शाम 7 बजे होगा। बता दें की दीपक वाटवाणी की यह 10 वी फ़िल्म है। इसके पहले भी कई फिल्मों के प्रीमियर शो जगदीश तेजवानी प्रायोजित कर चुके हैं।
फिल्म के प्रीमियर शो में शहर के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने कहा कि यह फिल्म सिंधी समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और हम इसके प्रीमियर शो को सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।
सिंधी फिल्म "हर हर हेमू" के प्रीमियर शो के लिए उल्हासनगर तैयार, 1 अगस्त को होगा पहला शो और जो की यह शो हाउस फुल हो चुका है।
Post a Comment