उल्हासनगर :
उल्हासनगर शहर के सबसे व्यस्त नेहरू चौक पर मनपा के जलापूर्ति विभाग द्वारा समूचे सड़क पर पाइप लाइन के लिए खड्डा खोदा गया है तथा एक महीने हो गए मगर उन खड्डों को भरा नहीं है। इससे वहां दुर्घटनाएं हो रही है। साथ ही अभी मानसून का समय है और बरसात के चलते जब उक्त खड्डे में पानी भर जायेगा तब कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है। आश्चर्य की बात ये है कि मनपा का संबंधित विभाग इस ओर आँखें मुंद कर बैठा है। आपको बता दें कि ये हमेशा से होता आया है जब सड़कों पर या सड़क किनारे किसी काम के लिए खड्डा तो कर दिया जाता है लेकिन उसे उचित ढंग से भरा नहीं जाता है। इससे राहगीरों एवं वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे कई उदाहर शहर में देखे जा सकते हैं। यह सूचना समाज सेवक किशोर सजनानी ने एक वीडियो रिकोडिंग के माध्यम से दी।
Post a Comment