उल्हासनगर:
राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्र में वर्षों से निःस्वार्थ रूप से काम कर रहे नाना बागुल का जन्मदिन पांच जून को धूमधाम और हर्षोल्लास के माहौल में मनाने की तैयारी उनके समर्थकों द्वारा की जा रही है. खासकर ब्लू टाइगर ग्रुप द्वारा उस दिन नाना बागुल का जन्मदिन एक यादगार दिन के रूप में मनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है। खबर है कि पांच जून को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही मानसून को ध्यान में रखते हुए जरूतमंदों को छाता दिया जायेगा। यह कार्यक्रम पांच जून को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उल्हासनगर के कैंप तीन, डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर नगर, चोपड़ा में किया गया है। इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, ऑक्सीजन लेवल आदि की जाँच की जाएगी तथा जिनके पास राशन कार्ड है और उन्हें किसी भी प्रकार के ऑपरेशन की जरुरत है तो उनका निःशुल्क ऑपरेशन करवाया जायेगा। सभी ऑपरेशन महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के अंतर्गत होगी। इस जन्मदिन कार्यक्रम में सभी को उपस्थित रहने की अपील पूर्व नगरसेविका पुष्पा नाना बागुल तथा स्वप्निल नाना बागुल ने की है।
Post a Comment