उल्हासनगर में गुंडागर्दी बढ़ने से भय का माहौल - बियर की बोतलो और पत्थरों से होटल पर किया हमला।

 

उल्हासनगर : 

इन दिनों उल्हासनगर में गुंडागर्दी बढ़ने से लोगों के बीच भय का माहौल है। आये दिन सड़कों पर खुनी संघर्ष में लोग घायल हो रहे हैं।  मानो ऐसा लग रहा है कि गली के गुंडों को कानून का कोई खौफ नहीं है।  वे गुंडागर्दी को अंजाम देते हुए भाईगीरी पर उतर आये हैं।  आश्चर्य की बात ये है कि ऐसे गली के गुंडों को कुछ छूटभैये और स्वयंभू नेताओं का भी संरक्षण मिलने की बात कही जा रही है. ताजा मामला  कैंप दो, खेमानी के ओटी सेक्शन चौक पर हिमालय बार का है जहां देर रात पहले चखने को लेकर तीन युवकों ने हंगामा फिर बियर की बोतलो और पत्थरों से होटल पर हमला कर दिया। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।  होटल मालिक नानिक आहूजा की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने राजू सरदार और उसके तीन साथियों ने खिलाफ शिकायत दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात हिमालय बार में राजू सरदार और उसके तीन साथियों ने तीन बीयर की बोतल खरीदी और चखना देने को लेकर उनका  मैनेजर के साथ विवाद हो गया।  इसके बाद राजू सरदार ने सोनू मरोठिया और अन्य दो साथियों के साथ मिलकर मैनेजर की पिटाई कर दी और उसके ऊपर बीयर की बोतल से हमला कर दिया।  इतना ही नहीं जाते-जाते उन्होंने बियर की बोतलो और पत्थरों से होटल पर हमला कर दिया।   नानिक आहूजा ने कहा कि अक्सर राजू सरदार उनके होटल पर आकर उनलोगों को तकलीफ देता है इसलिए उसके खिलाफ कड़ी से  कड़ी कार्रवाई करने की गुहार उन्होंने पुलिस प्रशासन से की है। 

आपको बता दें कि इससे पर कैंप दो में अब्दुल नाम के युवक पर १० से १५ युवकों ने मिलकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था और इस हमले में अब्दुल गंभीर रूप से घायल हुआ।  ऐसे और कई मामले सामने आ चुके हैं। बहरहाल शहर में बढ़ती गुंडागर्दी से लोगों के बीच भय का माहौल है।





Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget