उल्हासनगर :
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के शिष्टमंडल ने उल्हासनगर मनपा के आयुक्त अजीज शेख से मुलाकात कर मनपा के प्रभाग क्रमांक 18 में दस चाल, डिफेंस कॉलोनी, महात्मा फुले कॉलोनी, नालंदा स्कूल क्षेत्र, भीम शक्ति नगर, आम्रपाली नगर, पंडित चशिल नगर, साईबाबा नगर, कानसई रोड, भारतनगर, राजपूत लाइन समेत अन्य क्षेत्रों में कम दबाव तथा अनियमित रूप से जलापूर्ति को लेकर अपना कड़ा विरोध व्यक्त किया। मनसे के जिला अध्यक्ष बंडू देशमुख ने आयुक्त को बताया कि मनसे द्वारा विगत कई साल से उक्त क्षेत्रों में पानी की गंभीर समस्या को लेकर मनपा प्रशासन से बार-बार संपर्क करने के बावजूद प्रशासन ने इस क्षेत्र में पानी की आपूर्ति को लेकर कोई सुधार नहीं किया है। बंडू देशमुख ने आयुक्त अजीज शेख को बताया कि उल्हासनगर मनपा के जलापूर्ति विभाग द्वारा उक्त क्षेत्र में पानी की अनियमित आपूर्ति के कारण वहां के नागरिकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिला अध्यक्ष बंडू देशमुख तथा शहर अध्यक्ष संजय घुगे ने मनपा प्रशासन पर आरोप लगाया कि आपके अधिकारी समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उल्हासनगर मनपा ने इस क्षेत्र के नागरिकों को पानी की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कुछ साल पहले लाखों रुपये की लागत से उल्हासनगर 4 में लालचक्की वॉटर सप्लाई में एक पानी की टंकी का निर्माण किया था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसमें पानी नहीं भरा जा रहा है। यदि यह पानी की टंकी को शुरू नहीं करना था तो प्रशासन ने इस पर लाखों रुपये क्यों खर्च किये। बंडू देशमुख ने आयुक्त तथा अतिरिक्त आयुक्त को चेतावनी दी कि प्रभाग क्रमांक 18 में पानी की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाये नहीं तो मनसे स्टाइल में आंदोलन किया जायेगा। आयुक्त से मुलाकात के समय मनसे के शहर अध्यक्ष संजय घुगे, उपशहर अध्यक्ष सचिन बेंडके, शैलेश पांडव, विभाग अध्यक्ष अक्षय धोत्रे समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post a Comment