उल्हासनगर:
विधान परिषद के कोकण स्नात्तक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आगामी 26 जून को होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार रमेश कीर तथा भाजपा उम्मीदवार निरंजन डावखरे के बीच जोरदार मुकाबला होने के कयास लगाए जा रहे हैं। महाविकास अघाड़ी के सभी घटक दलों कांग्रेस, शिवसेना (ठाकरे) तथा एनसीपी (शरद पवार) द्वारा रमेश कीर के समर्थन में जोरदार चुनाव प्रचार किया जा रहा है और उल्हासनगर में अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें इसको लेकर प्रयास किये जा रहे हैं। इस बीच रविवार को महाविकास अघाड़ी द्वारा उल्हासनगर के नेहरू चौक स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान टीम ओमी कालानी की ओर से कांग्रेस महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार रमेश कीर के लिए अपने समर्थन की घोषणा की गई। एनसीपी के पूर्व नगरसेवक और प्रवक्ता मनोज लासी ने आरोप लगाते हुए कहा कि निरंजन डावखरे दो बार चुनाव जीते हैं लेकिन उल्हासनगर के लिए उन्होंने कोई भी काम नहीं किया है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रोहित साल्वे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक अनुभवी उम्मीदवार को टिकट दिया है। हमारे उम्मीदवार रमेश कीर को ४० वर्षों का अनुभव है. उन्होंने शिक्षा तथा अन्य क्षेत्र में कई काम किए हैं। इस दौरान एनसीपी के मनोज लासी, अजित माखीजानी, होशियार सिंह लबाना, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धडके, नानिक आहूजा, कुलदीप आयलसिंघानी, शिवसेना नेता राजेंद्र साहू, दिलीप मिश्रा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment