दिल्ली :
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा हैदराबाद के सांसद असुदुद्दीन ओवेसी द्वारा संसद में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जय फिलिस्तीनका नारा लगाने से मामला गरमाया हुआ है। इस बीच ह्यूमेन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अमित सिसोदिया ने ओवेसी के इस कृत्य के लिए उनकी सांसद की सदस्यता रद्द करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। वहीं ह्यूमेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलशन हरिसिंघानी ने भी श्री सिसोदिया की मांग का समर्थन किया है। डॉ. अमित सिसोदिया ने अपने पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि संविधान के आर्टिकिल 102 (डी) में यह स्पष्ट उल्लेख है कि किसी अन्य राष्ट्र के प्रति आस्था प्रकट करने पर संसद की सदस्ता निरस्त की जा सकती है। इससे भारत के प्रति लोगों का मान सम्मान और बढ़ेगा। बहरहाल अब ये देखने वाली बात होगी की महामहिम इस पर क्या निर्णय लेती हैं।
Post a Comment