उल्हासनगर :
उल्हासनगर में अनाधिकृत आर्केस्ट्रा बार के खिलाफ उल्हासनगर महानगरपालिका ने कड़ी कार्रवाई की शुरुआत की है। इसी कड़ी में गुरुवार को मनपा ने कैंप चार, श्री राम चौक परिसर में स्थित एप्पल बार, 90 बार तथा एंजल बार पर बुलडोजर और हथोड़ा चलाया। बार की बाहर और अंदर मनपा ने जमकर हथोड़ा चलाए।
इसके साथ ही अन्य बार मालिकों को मनपा ने नोटिस भेजा है जिससे बार व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। उधर जिन बार मालिकों ने कागजात जमा करवाएं हैं उसकी जांच की जा रही है। जो बार अवैध पाए जायेंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने का आदेश मनपा आयुक्त/प्रशासक अजीज शेख ने चारों प्रभाग समितियों के सहायक आयुक्तों को दिया है। यहां बता दें कि शहर में 10 से 12 आर्केस्ट्रा बार है लेकिन हकीकत में ये डांस बार हैं जहां अहले सुबह तक महफ़िल सजती है और कई आपराधिक तत्वों का जमावड़ा वहां रहता है।
Post a Comment