उल्हासनगर:
हर साल मानसून से पहले मनपा प्रशासन द्वारा पेड़ों की छंटाई की जाती है ताकि पेड़ गिरने के हादसे ना हो। लेकिन इस साल जिस प्रकार से पेड़ों के गिरने के मामले सामने आ रहे हैं उससे यही लग रहा है कि मनपा द्वारा पेड़ों की छंटाई नहीं करवाई गई है या फिर ऐसे पेड़ों को चिन्हित करने में नाकाम रही जो गिर सकते है। परिणामस्वरूप २४ घंटे के अंदर शहर में पेड़ गिरने का दूसरा मामला सामने आया है। सौभाग्य से कोई हादसा नहीं हुआ।
आपको बता दें कि मंगलवार को गोल मैदान इलाके में एक पुराना पेड़ कार पर गिर गया था। जिसके बाद अब बुधवार को फिर उल्हासनगर के कैंप तीन, अमन टॉकीज के पास एक बड़ा और पुराना पेड़ गिर गया। इस घटना में बिजली का दो खंभा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिससे उस इलाके में छह घंटे तक बिजली बंद रही। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और मनपा के प्रभाग एक के सहायक आयुक्त अनिल खातुरानी अपनी टीम के साथ वहां आए। मनपा कर्मियों तथा फायर ब्रिगेड के जवानों ने सावधानी पूर्वक वहां से पेड़ को हटाकर रास्ते को साफ़ करवाया। खैर अभी तो मानसून अपने शबाब पर नहीं आया है लेकिन जिस प्रकार से पेड़ गिरना शुरू हुआ है उससे लोगों को अब सड़कों पर चलना खतरे से कम नहीं लग रहा है।
Post a Comment