उल्हासनगर:
मंगलवार दोपहर उल्हासनगर में दो अलग-अलग जगहों पर हादसा हुआ। इसमें कहीं पेड़ गिरा तो कहीं बिजली का करंट लगा। ये दोनों हादसे पहली नजर में संबंधित विभाग की लापरवाही ही बयां कर रहे हैं। पहली घटना भीड़भाड़ वाले गोल मैदान परिसर में पानी की टंकी के पास की है जहां मंगलवार दोपहर कई वर्ष पुराना एक पेड़ कार पर गिर गया। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ मगर कार को काफी नुकसान पहुंचा हैं।
वहीं दूसरी घटना कैंप 5 के गाऊन बाजार की है। गाऊन बाजार में आरती गाउन से आनंदपुरी साहेब दरबार की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। वहां नाला बनाने के लिए खड्डे खोदे गए हैं। मंगलवार दोपहर राकेश गिलानी जब खड्डा पार कर रहे थे तब उन्हें बिजली का करंट लगा और उनकी मौत हो गई। हिल लाइन पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। अब ये हादसा है या किसी की लापरवाही इसका खुलासा पुलिस जाँच में ही सामने आएगा।
Post a Comment