उल्हासनगर:
उल्हासनगर में मारपीट की घटना लगातार सामने आ रही है। शाम ढलते ही शहर की सड़कों पर आवारा किस्म के लड़के दहशत फ़ैलाने के उद्देश्य से मंडराने लगते हैं और मामूली बात पर सामने वाले पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर देते हैं। दरअसल गली का गुंडा बनने वाले ऐसे वारदातों को ज्यादा अंजाम दे रहे हैं जिससे चारों तरफ भय का माहौल है। ऐसी ही एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जब बीच सड़क पर १० से १५ युवकों ने मिलकर २१ साल के युवक पर धारदार हथियार व लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर उसे अधमरा कर दिया। ये घटना शनिवार देर रात उल्हासनगर के कैंप तीन, सेक्शन २० परिसर की है। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उधर मध्यवर्ती पुलिस ने इस मामले में ६ युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल अनिल कोली (२१) शनिवार रात कैंप तीन में छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर चाय पीने गया था। वहां आरोपी अविनय अनिल शेख ने कोली से गुटखा माँगा। अनिल ने गुटखा देने से मना कर दिया। इसी बात पर उनके बीच वाद-विवाद हुआ और अविनय गाली गलोच करने लगा। जब चाय पीकर अनिल अपने घर की ओर जा रहा था तब सेक्शन २० परिसर में बीच सड़क पर अवि तथा उसके १० से १५ साथियों ने अनिल को रोक लिया और धारदार हथियार व लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में अनिल गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। उधर अनिल की शिकायत पर मध्यवर्ती पुलिस ने आरोपी अवि, संतोष, अर्जुन, साहिल आयुष तथा पवन झम्मा को गिरफ्तार कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
Post a Comment