उल्हासनगर:
हर साल की तरह इस साल भी २१ जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर उल्हासनगर के भाजपा विधायक कुमार आयलानी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शुक्रवार सुबह ६.३० बजे से सुबह ९.३० बजे तक कैंप एक, सेंचुरी रेयॉन कंपनी के पास, रीजेंसी एंटीलिया क्लब हाउस मैदान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य के सार्वजनिक बांधकाम मंत्री रविंद्र चव्हाण मुख्य अतिथी उपस्थित रहें। इस अवसर पर २७ से अधिक विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी तथा करीब ५००० नागरिकों व विद्यार्थियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। साथ ही भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी, पूर्व महापौर मीना कुमार आयलानी, महेश सुखरामनी, डॉ.प्रकाश नाथानी, राजू जग्यासी, मनोहर खेमचंदानी, अर्चना करनकाले, मंगला चांडा, राम चार्ली पारवानी, डॉ एस.बी.सिंग, राकेश पाठक, महेश देशमुख, लक्की नाथानी, हरेश भाटिया, उमेश पंडित आदि उपस्थित रहे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ह्यूमन वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलशन हरिसिंघानी ने भी शहरवासियों को शुभकामनाएं दी है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रयासों से भारत की प्राचीन स्वास्थ्य विद्या `योग को विश्व स्तर का दर्जा मिला और अब हर वर्ष २१ जून को अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के रूप में मान्यता मिली, जिसके बाद भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में 'विश्व योगा दिवस' पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है।
Post a Comment