उल्हासनगर:
विधान परिषद के कोकण स्नात्तक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आगामी 26 जून को होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा उम्मीदवार निरंजन डावखरे के चुनाव प्रचार को लेकर उल्हासनगर में भाजपा द्वारा जोर शोर से प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। विधायक कुमार आयलानी ने सेंचुरी रेयॉन कंपनी के अध्यक्ष दिग्विजय पांडे तथा उपाध्यक्ष श्रीकांत गोरे से मुलाकात कर भाजपा के उम्मीदवार निरंजन डावखरे को उन्हें भारी बहुमत से जितवाने की अपील की। इस अवसर पर विधायक कुमार आयलानी, सौरव मिश्रा, उमेश सोनार, उमेश पंडित आदि उपस्थित रहे। वहीं सोमवार को भाजपा नेता व महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी के कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार निरंजन डावखरे को विजय बनाने हेतू 26 जून को होने वाले चुनाव के दिन कैसे वोट करना है और सभी नियमों के संदर्भ में बताया गया ताकि मतदाता उचित तरीके से मतदान कर पाएँ। वहीं धुलिया जिला के दोंडाईचा शहर से भाजपा के नगरसेवक जितेंद्र गिरासे और शिंदखेड़ा शहर के भाजपा जिला सचिव प्रवीण माली, महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी के कार्यालय में आए थे। सभी लोगो ने विधान परिषद चुनाव को लेकर चर्चा की। इस बैठक में निरंजन डावखरे के प्रतिनिधि सौरभ मिश्रा की पूरी टीम और कई मतदाता शामिल रहे। उधर उल्हासनगर भाजपा ज़िला व्यापारी सेल के ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी भी अपनी पूरी टीम के साथ के निरंजन डावखरे को जिताने के लिए जी जान से जुटे हैं। इस बाबत उन्होंने अपने कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर मौजूद अपने पदाधिकारियों से हर एक वोटर तक पहुंचने और विधायक निरंजन डावखरे द्वारा अबतक किये गए जनहित कार्यों को उन मतदाताओं तक पहुंचाने का निर्देश दिया। इस बैठक में ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी, दिनेश पंजाबी, दिनेश मीरचंदानी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment