उल्हासनगर :
(ग्रैजुएट कॉन्स्टिट्यूसेंसी कोंकण ) कोंकण स्नातक निर्वाचन सीट के भाजपा उम्मीदवार श्री निरंजन डावखरे के प्रचार प्रसार के लिये उल्हासनगर भाजपा ज़िला व्यापारी सेल के ज़िलाध्यक्ष श्री जगदीश तेजवानी के कार्यालय में जोरशोर से श्री निरंजन डावखरे को जिताने के लिये काम शुरू हैं। जहाँ ज़िलाध्यक्ष श्री जगदीश तेजवानी , दिनेश पंजाबी , दिनेश मीरचंदानी, ज्योति गोखलानी राजन चंद्रवंशी , सिंधु राजपाल व कार्यकर्ताओं की लगातार मीटिंग बुलाई जा रही हैं व सभी को हर वोटर तक पहुंचने का निर्देश दिया गया हैं हमारा लक्ष्य भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में एक एक वोट करवाने का हैं। चुनाव 26 जून को हैं औऱ उल्हासनगर के कुल 3477 मतदाता हैं।
Post a Comment