कल्याण:
कल्याण की महात्मा फुले चौक पुलिस ने मां के पास सो रहे 6 माह के बच्चे को चुराने वाले दो बच्चा चोर को गिरफ्तार किया है। ये बच्चा चोर उल्हासनगर में रहते हैं। जानकारी के मुताबिक मुरबाड रोड परिसर में शनिवार रात 20 साल की आयशा समीर शेख नाम की महिला अपने छह माह के बेटे अरबाज के साथ फुटपाथ पर सो रही थी। सुबह जब वो उठी तो अपने बेटे को नहीं देखी। उसने आस-पास के इलाकों में उसकी तलाश की मगर वो कहीं नहीं मिला। आख़िरकार आयशा ने अपने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत महात्मा फुले चौक पुलिस थाना में दर्ज करवाई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश सालवी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमों को भेजा। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने दिनेश भैयालाल सरोज (35) तथा अंकित कुमार राजेंद्र कुमार प्रजापति (25) को उल्हासनगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से अरबाज को सुरक्षित बरामद कर आयशा को सुपुर्द कर दिया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दोनों आरोपी रिक्शा चालक हैं।
अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि बच्चा चुराने के पीछे उनका असली मकसद क्या था ?
Post a Comment