उल्हासनगर :
भाजपा के पूर्व नगरसेवक महेश सुखरामनी लगातार अपने पैनल नंबर 6 में विकास कार्य करवा रहे हैं। साथ ही महेश सुखरामानी अपने पैनल नंबर 6 में बारिश के चलते वार्ड वासियों को होने वाली समस्या का निवारण करवा रहे हैं। इस बीच कैंप दो, यात्री निवास गार्डन, शिवा टावर स्थित एम.एस ईबी का पोल झुकने की वजह से गिरने की कगार पर था। वहां के रहिवासियों को इससे परेशानी हो रही थी, जिसकी शिकायत लोगों ने जब महेश सुखरामानी से की तब उन्होंने तुरंत महावितरण के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सतीश कुलकर्णी से पत्र व्यवहार किया परिणामस्वरूप महावितरण के कर्मचारियों द्वारा समय रहते ही उक्त बिजली का खंभा को वहां से हटाया गया।
इसके अलावा ओटी सेक्शन, बैरक नंबर 587 नियर ड्रीम हाईट बिल्डिंग स्थित पेड़ का हिस्सा गिरने के कगार पर था जिसकी शिकायत वहां के रहिवासियों ने भाजपा नेता महेश सुखरामानी से की तब उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड से संपर्क कर उक्त समस्या का समाधान कराया ताकि स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हों।
इन दिनों प्रभाग में झूलेलाल स्कूल स्थित नया सीसी पैसेज रोड बनाने का कार्य भी उन्होंने शुरू करवाया है।
वहीं पैनल नंबर 6 में बैरक नंबर 631, कारा हॉल स्थित महेश सुखरामानी के अथक प्रयासों से और महानगरपालिका के फंड से नाली तथा सीसी पैसेज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यानि कुल मिलाकर यही कह सकते हैं कि मनपा में प्रशासक राज रहने के बावजूद पूर्व नगरसेवक महेश सुखरामानी द्वारा अपने प्रभाग में लगातार विकास कार्य करवाया जा रहा है जिससे स्थानीय निवासी भी खुश हैं।
Post a Comment