उल्हासनगर :
आज उल्हासनगर स्टेशन रोड रिद्धि सिद्दिस किड्स फन अड्डा, उल्हासनगर ३ स्थित लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट कैसे हो उस पर चर्चा हेतु उल्हासनगर शोप्सकीपर्स एसोसिएशन स्टेशन रोड के व्यापारियों की मीटिंग रखी गई। इस मीटिंग में प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख उपस्थिति चेयरमैन अजीत चावला, उपचेयरमैन चन्दर मेथाइ, अध्यक्ष दिलीप रामनानी, सचिव सुनील लालवानी, राजेश सॉ , दीपक रामनानी, महेंद्र शर्मा, लकी तलरेजा, अनिल मेंघवानी, गुलशन हरिसिंघानी अध्यक्ष ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन, सहित इस जागरूकता अभियान बैठक में हिस्सा लिया व अपने अपने विचार व्यक्त कि। कई व्यापारियों ने व्यापारियों पर हो रहे हमले, फ्लाईओवर ब्रिज पर हो रहे अपराद्दिक मामलो पर ठोस कदम उठाने के अपील की। ट्रैफिक की समस्या, ट्रैफिक वार्डन के ड्यूटी पर भी संस्था के पदाधिकारीयो ने आवाज उठाई। मनपा प्रशासन की तरफ़ से चुनाव प्रभारी उपायुक्त किशोर गावस अतिरिक्त आयुक्त, डिप्टी इंजीनियर सेवकानी उपस्थित रहे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव में वोटिंग परसेंटेज कैसे बढे, कैसे वोटरों को चुनाव के लिए रिजाया जाय।
Post a Comment