उल्हासनगर :
संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप दुरगीआ ने बताया की पिछले ९ वर्षों से जय झूलेलाल सोशल ग्रुप सिंधुनगर द्वारा मनाया जाता है चेटीचंड महा उत्सव। चेटीचंड महा उत्सव के दिन सिंधियों के ईस्ट देव झूलेलाल साई की आरती, बेहराना साहेब तथा झूलेलाल साई का दूध से अभिषेक किया जाता है। इस महापर्व के दिन प्रसाद में दाल पकवान का वितरण किया गया। स्थानिक व्यापारियों तथा रहवासियों का काफी योगदान रहा इस महा पर्व के दिन । बेहराना साहेब को सर पर रख दशेरा मैदान, उल्हासनगर ३ के हर एक घर और व्यापारी भाई के दुकान पर पावन बेहराना साहेब को घूमते है और ईस्ट देव झूलेलाल साई के भजन गाते हैं और आशीर्वाद लेते है।
चेटीचंड महा पर्व प्रसाद वितरण के जरिये संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप दुरगीआ जय झूलेलाल सोशल ग्रुप सिंधुनगर सिंधी समाज को सन्देश देते हुए कहा "बच्चों और जवानो में सिंधी भाषा के लिए प्यार बढ़ता रहे ", "सिंधी समुदाय में एकता, अखंडता रहे".
चेटीचंड महा पर्व के दिन JMD ग्रुप उल्हासनगर का राजा के सदस्य, कोमल पंजाबी, अमित भगवानी, प्रदीप तोलानी, अनिल डेम्ब्ला, संजू गरेरा, इंद्र मखीजा, रामसिंघ, मुकु, प्रवीण राजपाल, हरेश, खियलदास दुरगीआ , महिला कार्यकर्त्ता, सुमित डेसेजा,सचु आत्मानि, मनीष खत्री ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
Post a Comment