उल्हासनगर:
सिंधी नव वर्ष व चेटीचंड महायात्रा १० अप्रैल को धूम धाम शहर में मनाया जायेगा। लगातार कई वर्षो से चेटीचंड महायात्रा का आयोजन एक गठित समिति द्वारा किया जाता है इस संगठन में सिंधी संत भाऊ लीलाराम जी, पत्रकार हीरो बोधा, भाजपा नेता महेश सुखरामानी, एनसीपी नेता भारत गंगोत्री, दीपक छतलानी, अन्नू मनवानी,अजित माखीजानी, कुमार मंगतानी, किशोर पिंजानी इत्यादि। १० अप्रैल को महायात्रा की सुरुवात झूलेलाल मंदिर कैंप १ होते हुए चालिया साहेब मंदिर कैंप ५ पर समापति होगी। भाऊ लीलाराम साहेब व अन्य संतो के देख रेख में निकलेगी महायात्रा।
इस बार चेटीचंड महायात्रा समिति ने "बेस्ट क्रिएटर ऑफ़ उल्हासनगर " विडिओ मेकिंग कॉन्टेक्स्ट के ज़रिये दो विनर्स को अवार्ड दिए जायेंगे। पहला पुरस्कार "बेस्ट क्रिएटर ऑफ़ उल्हासनगर" और ५०००/- रुपये नकद भाऊ लीलाराम साहेब के हाथो दिया जाएगा।
भाजपा नेता व सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी व एनसीपी नेता भारत गंगोत्री ने बच्चों, जवानो, व महिलाओ को अपील की है सभी ९ अप्रैल को महा बाइक रैली में शामिल रह कर सिंधी नव वर्ष व चेटीचंड मेले में बर चर कर हिस्सा लें और मेले की शोभा बराएँ।
Post a Comment