जन्मदिन अपने आप में टीओके का शक्ति प्रदर्शन दिन रहा।

 











उल्हासनगर : 

उल्हासनगर के पूर्व विधायक और कद्दावर नेता सुरेश [पप्पू] कलानी के बेटे और टीम ओमी कलानी  के संस्थापक अध्यक्ष ओमी कलानी, जिन्होंने कल गुरुवार ११ अप्रैल को अपना जन्म दिवस मनाया, यह जन्मदिन अपने आप में टीओके का शक्ति प्रदर्शन दिन रहा, राजनैतिक उपस्तिथियों ने यह साबित कर दिया कि कलानी न केवल स्थानीय नागरिक चुनावों में बल्कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी निर्णायक भूमिका रखते हैं। लगभग सभी दलों के राजनेता दिन भर "महल"  में दिखे, राकांपा के वरिष्ठ नेता जीतेंद्र अवहाद, डॉ. श्रीकांत शिंदे शिवसेना शिंदे समूह के सांसद और कल्याण लोकसभा उम्मीदवार, कल्याण लोकसभा शिवसेना शिंदे प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार वैशाली दर्रेकर  शिवसेना-यूबीटी समूह देर शाम जश्न में शामिल हुई।

 "यूथ आइकॉन"  ओमी कलानी अपना जनम दिवस  एक अलग सन्देश से शहरवासियों के सामने रखा केक और शॉल लाने के बजाय नोटबुक लाएँ,  जोकि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से संबंधित जरूरतमंद छात्रों को वितरित किये जाएँ। १.५ लाख से अधिक नोटबुक जन्म दिवस के दिन "कलानी महल" में आये हुए शुभचिंतकों की भेंट रही ।







Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget