सांई कालीरामजी ने तोड़ी चुप्पी.. कहा, " जैसी करनी वैसा फ़ल, आज नहीं तो निश्चित कल.."

 





उल्हासनगर : 


उल्हासनगर : साईं वसनशाह उद्यान/गार्डन उल्हासनगर ४ वीनस चौक स्थित उल्हासनगर मनपा द्वारा १५ लाख रुपयों की लागत से बनाया गया था।  आचनक साईं वसनशाह उद्यान को तोड़ दिया गया और किसी निजी बिल्डर ने वहां पर बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी, इस घटना की शिकायत उल्हासनगर की अनेकों सामाजिक संघटनों और राजनीतिक दलों द्वारा उमनपा आयुक्त से की गई थी, हमेशा की तरह उमनपा आयुक्त पर कोई असर नहीं दिखा इस पर, ज्ञात हो कुछ समय पहले प्रहार जनशक्ति पार्टी और राष्ट्र कल्याण पार्टी पदाधिकारियों द्वारा उक्त विषय पर आंदोलन भी किया गया था। 

साईं वसन शाह दरबार के नामसे यह गार्डन प्रसिद्ध था उसी दरबार के गादिसर साई कालीरामजी से कायद्याने वागा लोकचळवळ के राज असरोंडकर, भाजपा नेता सुनील तांबेकर, निलेश बोबडे तथा पत्रकार प्रफुल केदारे ने मुलाकात की और व्हिनस स्थित साई वसणशाह गार्डन को मनपा द्वारा ध्वस्त करने की घटना से पत्र देकर अवगत कराया।  पूरी बात सुनने के बाद साईं कालीराम जी ने खेद जताते हुए कहा "जैसा कर्म वैसा फल हरेक को मिलता है"।







Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget