April 2024

 









उल्हासनगर : 

आज, १३ अप्रैल २०२४ को  अमर शहीद भगत कवरराम साहेब (𝟏𝟖𝟖𝟓-𝟏𝟗𝟑𝟗) की १३९ वीं स्वर्गीय जयंती है। उनका जन्म १३ अप्रैल १८८५ को जरवार, सखार-सिंध में हुआ था। वे एक सूफी संत, गायक और कवि थे, जिन्हें सिंध के हिंदुओं और मुसलमानों द्वारा समान रूप से सम्मान और प्यार दिया जाता था।  १९३९  में सांप्रदायिक तनाव के दौरान रुक रेलवे स्टेशन पर उनकी शहादत हुई थी। उनके गीतों का मुख्य विषय सृष्टिकर्ता की स्तुति, प्रेम, शांति, मानवता और सद्भाव थे। सांप्रदायिक सहिष्णुता और सद्भाव का प्रतीक।

आज सूफी संत कवरराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी साई कवर राम चौक पर दर्शन  व माल्यार्पण कर आशीर्वाद लेने पहुचे, जिसमे मुख्य रूप से भाजपा जिल्हाध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी, जमनू पुरस्वानी, महेश सुखरामाणी, राजू जग्यासी, राजेश वधारिया, लाल पंजाबी, प्रकाश मखीजा. मनु गरीब, विनोद मखीजा, लखी नाथानी, हरेश भाटिया, दिनेश पंजाबी व कई कार्यकर्ताओं ने  उपस्थिति दर्ज करवाई और आशीर्वाद लीया।






 













उल्हासनगर


सड़कों कि खस्ता हालात, ट्रैफिक समस्या, अवैध पार्किंग और ट्रकों की आवाजाही, यातायात नियंत्रण विभाग की कमजोरी ऐसी कई अनदेखियों से झुज रही हैं शहर कि जनता । ऐसी ही अनदेखी की वजह की  शिकार हुई कुमारी दिशा किथानी २१ वर्षीय ४ दिन पहले उल्हासनगर-२ स्थित खेमानी परिसर में डंपर हादसे में हुई मृत्युमुखी।

शहर में हो रहे हादसों से परेशान,  दशमेश पिता युवा सिख लबाना संघटन के समन्वयक चरण सिंह खालसा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उल्हासनगर शहर की सडकों पर हादसे हो रहे हैं, जिस वजह कइयों को अपनी जान गवानी परी हैं।  स्थिति सुधारने में जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हमें मजबूरन वोटिंग का बहिष्कार करना पड़ेगा।

दूसरी ओर  उमनपा पुर्व स्थाई समिति सभापति राजेश वधरिया और उमनपा के वरिष्ठ पुर्व नगरसेवक श्री लाल पंजाबी जी द्वारा डॉ. विनय राठौड़, उप आयुक्त ट्रैफिक विभाग ठाणे से मिलकर दिया गया, उन्हें चार दिन पहले हुए एक्सीडेंट में युवती की मृत्यु और शहर के ट्रैफिक के मामलों में होने वाली कठिनाइयों से अवगत करवाया। पत्र  दिनांक १२/०४/२०२४ जरिये अधिसूचना संख्या ६६/१८ आदेश दिनांक २६/३/२१ का हवाला देते हुऐ यह मांग की जल्द  ही अधिसूचना ६६/१८ लागू करके उल्हासनगर शहर में सुबह ६ बजे से रात १० बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जाये ।






 











उल्हासनगर : 

उल्हासनगर के पूर्व विधायक और कद्दावर नेता सुरेश [पप्पू] कलानी के बेटे और टीम ओमी कलानी  के संस्थापक अध्यक्ष ओमी कलानी, जिन्होंने कल गुरुवार ११ अप्रैल को अपना जन्म दिवस मनाया, यह जन्मदिन अपने आप में टीओके का शक्ति प्रदर्शन दिन रहा, राजनैतिक उपस्तिथियों ने यह साबित कर दिया कि कलानी न केवल स्थानीय नागरिक चुनावों में बल्कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी निर्णायक भूमिका रखते हैं। लगभग सभी दलों के राजनेता दिन भर "महल"  में दिखे, राकांपा के वरिष्ठ नेता जीतेंद्र अवहाद, डॉ. श्रीकांत शिंदे शिवसेना शिंदे समूह के सांसद और कल्याण लोकसभा उम्मीदवार, कल्याण लोकसभा शिवसेना शिंदे प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार वैशाली दर्रेकर  शिवसेना-यूबीटी समूह देर शाम जश्न में शामिल हुई।

 "यूथ आइकॉन"  ओमी कलानी अपना जनम दिवस  एक अलग सन्देश से शहरवासियों के सामने रखा केक और शॉल लाने के बजाय नोटबुक लाएँ,  जोकि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से संबंधित जरूरतमंद छात्रों को वितरित किये जाएँ। १.५ लाख से अधिक नोटबुक जन्म दिवस के दिन "कलानी महल" में आये हुए शुभचिंतकों की भेंट रही ।







 










उल्हासनगर : 


संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप दुरगीआ ने बताया की पिछले ९ वर्षों से जय झूलेलाल सोशल ग्रुप सिंधुनगर द्वारा मनाया जाता है  चेटीचंड महा उत्सव। चेटीचंड महा उत्सव के दिन सिंधियों के ईस्ट देव झूलेलाल साई की आरती, बेहराना साहेब तथा झूलेलाल साई का दूध से अभिषेक किया जाता है। इस महापर्व के दिन प्रसाद में दाल पकवान का वितरण किया गया। स्थानिक व्यापारियों तथा रहवासियों का काफी योगदान रहा इस महा पर्व के दिन । बेहराना साहेब को सर पर रख दशेरा मैदान, उल्हासनगर ३ के हर एक घर और  व्यापारी भाई के दुकान पर पावन बेहराना साहेब को घूमते है और ईस्ट देव झूलेलाल साई के भजन गाते हैं और आशीर्वाद लेते है।

चेटीचंड महा पर्व प्रसाद वितरण के जरिये संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप दुरगीआ जय झूलेलाल सोशल ग्रुप सिंधुनगर सिंधी समाज को सन्देश देते हुए कहा "बच्चों और जवानो में सिंधी भाषा के लिए प्यार बढ़ता रहे ", "सिंधी समुदाय में एकता, अखंडता रहे".

चेटीचंड महा पर्व के दिन JMD ग्रुप उल्हासनगर का राजा के सदस्य, कोमल पंजाबी, अमित भगवानी, प्रदीप तोलानी, अनिल डेम्ब्ला, संजू गरेरा, इंद्र मखीजा, रामसिंघ, मुकु, प्रवीण राजपाल, हरेश, खियलदास दुरगीआ , महिला कार्यकर्त्ता, सुमित डेसेजा,सचु आत्मानि, मनीष खत्री ने उपस्थिति दर्ज करवाई।






 











उल्हासनगर : 

जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति की तरफ राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक रंगीला ने बताया कि  समिति की तरफ से चेटी चंड महायात्रा में पालकी यात्रा का भी आयोजन हुआ। पिछले १७ सालों इस प्रथा आगे बढ़ाते हुए,१० अप्रेल को पूरे विधि विधान के साथ पालकी यात्रा निकाली गई। समिति के सभी सदस्यों चेटीचंड महायात्रा में हाजरी लगाई और झूलेलाल साई से आशीर्वाद लिया। चेटी चंड महायात्रा भाऊ परसराम झूलेलाल मंदिर उल्हासनगर २ से आगमन होते हुए पूज्य चालिया साहब मंदीर उल्हासनगर ५ में समापन हुआ। जन सैलाब के साथ बहराणा उत्सव मनाया गया, तथा शहर के कोने-कोने में प्रसाद वितरण किया गया।  गणमान्य व्यक्तियों, नेताओं , संतों महात्माओं के साथ इस चेटीचन्ड महायात्रा में हजारों झूलेलाल साई के प्रेमियों ने भाग लिया। विशेष झांकियां के दर्शन किए बच्चों के लिए मनोरंजन झांकियां  तथा सांस्कृतिक झाकियों दर्शन भी थी। 






 






उल्हासनगर - 


आगामी १४ एप्रिल पूर्वी शहरातील रस्त्यांची दुरुस्ती केली नाही तर वंचित बहुजन आघाडी पक्षातर्फे उल्हासनगर महानगर पालिकेच्या प्रशासनाला आंदोलन करावे लागेल असा इशारा वंचित बहुजन आघाडीचे अध्यक्ष रतन महाले यांनी पालिका प्रशासनाला दिला आहे.

यासंदर्भात सविस्तर माहिती अशी की आगामी १४ एप्रिल रोजी महामानव भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर यांची १३३ वी जयंती यंदा उल्हासनगर शहरात सालाबादा प्रमाणे मोठ्या उत्साहात साजरी केली जाणार आहे. जयंती साजरी करतेवेळी मोठमोठ्या मिरवणूक उल्हासनगर शहरातुन काढण्यात येणार असून यात लाखोंच्या संख्येने आंबेडकरी अनुयायी नेहमीप्रमाणेच उपस्थित राहणार असल्याचे सांगितले जाते.

याबाबत पालिका प्रशासनाला माहिती असतानाही उल्हासनगर महानगरपालिका प्रशासनाने उल्हासनगर शहरात कित्येक महिन्यांपासून ठिकठिकाणी खोदून ठेवलेले रोड रस्ते अद्यापही दुरूस्त केलेले नाहीत. म्हणून आज वंचित बहुजन आघाडी उल्हासनगर पश्चिम शहराचे अध्यक्ष श्री. उज्वल रतन महाले यांनी पालिका प्रशासनाला इशारा दिला आहे की जर पालिका प्रशासनाने १४ एप्रिलच्या अगोदर उल्हासनगर शहरातील रस्त्यांची दुरुस्ती केली नाही तर आम्हाला आंदोलन करावे लागेल.

महाले यांनी म्हटले आहे की  महामानव डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर जयंतीच्या मिरवणुकीला आंबेडकरी जनतेला कुठल्याही अडचण नको म्हणून लवकरात लवकर दुरुस्त करून जयंतीच्या आड येणाऱ्या सर्वच अडचणी दूर कराव्यात अशी मागणी वंचित बहुजन आघाडी उल्हासनगर पश्चिम शहराचे अध्यक्ष उज्वल रतन महाले यांनी केले आहे.




 








उल्हासनगर : 

समाजहित में कई सामाजिक संस्थान सक्रिय भूमिका निभाते हैं जिनमें माँ काली चेरीटेबल ट्रस्ट के प्रयास को हमेशा याद रखा जाएगा क्योंकि यह संस्था गाँव में घोर गरीबो के लिये काम करती हैं व स्कूल चलाने के साथ साथ विधवा महिला पेंशन , ज्योतिबा फुले योजना , पेनकार्ड आधारकार्ड , के साथ समय समय पर समाजसेवा करती रही हैं इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं के लिये रोज़गार , शिक्षा व सबसे अहम महिला सम्मान व विधवा पेंशन व साड़ी वितरण व बच्चों को ट्रॉफी वितरण का कार्यक्रम रखा जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने दीपप्रज्वालित कर किया । संस्था हर पावन पर्व पर निरंतर प्रयास करती रही हैं कि कार्यक्रम के जरिए जरूरतमंदो के साथ खड़े रहे ट्रस्ट व स्कूल के अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह का कहना हैं २०१८ से संस्था बनायीं हैं तब से जगदीश तेजवानी व राजन चंद्रवंशी समय समय पर साथ व सहयोग देते आये हैं ।

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  उल्हासनगर भाजपा व्यापारी सेल ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी , महेश पुरस्वानी , माँ काली चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह , प्रिंसिपल लतिका बिचकुंडवार , अशोक भंडारी , नितीन कडु , विवेक भदानी , दर्शन अहिरे , प्रमिला शर्मा , रितु यादव सहित शिक्षक शिक्षिकायें कई लोग महिलाओं के साथ स्कूल के छात्र छात्राओं सहित सामाजिक संस्थाओं के पदधिकारी मौजूद रहे।




 










उल्हासनगर :

उल्हासनगर महानगर पालिका द्वारा रीजेंसी एंटीलिया बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स उल्हासनगर 1 में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल म्हारालगांव  में शुरू किया गया है। इस अस्पताल में महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के तहत महाराष्ट्र राज्य के नारंगी या पीले राशन कार्ड और आधार कार्ड धारकों को मुफ्त सर्जरी और उपचार प्रदान किया जाएगा।

एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, बाईपास, वॉल रिप्लेसमेंट, साथ ही हड्डी की सर्जरी ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, पीसीएल रिपेयर घुटना रिप्लेसमेंट हिप रिप्लेसमेंट, किडनी स्टोन, प्रोस्टेट सर्जरी, महिला गर्भाशय ट्यूमर को हटाना, अपेंडिक्स, हर्निया, पित्ताशय की पथरी आदि। नि:शुल्क किया जाएगा।

अस्पताल का पता:

उल्हासनगर महानगर पालिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीजेंसी एंटेलिया म्हाराल सोसाइटी मुरबाड रोड, डी मार्ट।







 












उल्हासनगर: 


आज दिनांक ५ एप्रिल के दिन डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने उल्हासनगर ५ के ,स्वामी शांती प्रकाश आश्रम, साईं वसणशाह दरबार की आशीर्वाद ली व व्यापारीयों से मुलाकात की और जानी उनकी तकलीफें व जलद ही समस्या का समाधान निकलेंगे ऐसा आश्वासन दिया। इस वक्त आमदार श्री कुमार आयलानी, आमदार श्री बालाजी किनीकर,गोपाल लांडगे,प्रदीप रामचंदानी,जमनू पुरसवानी,राजेंद्र चोधरी,भरत गंगोत्री,अरुण आशान, आदि भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना व राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। आज ही डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने पूर्व नगरसेवक विजू पाटील के कार्यालय का भी उदघाटन किया।

डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे उल्हासनगर भाजपा  मंडल ५ के पदाधिकारियों से मिलने उनके कार्यालय में दुपहर १२ बजे पहुचे,भाजपा मंडल ५ के अध्यक्ष  सुनील सुखेजा जी ने उनका जोरदार स्वागत किया।

आज रात ८ बजे पूज्य लारकाना पंचायती हाल में डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे जी सभी समाज सेवकों और व्यापारीयों से मिलने आ रहे हैं, ऐसी सूचना जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति  के संस्थापक अध्यक्ष दीपक रंगीला ने दी।







 






उल्हासनगर: 

सिंधी नव वर्ष व चेटीचंड महायात्रा १० अप्रैल को धूम धाम शहर में मनाया जायेगा। लगातार कई वर्षो से चेटीचंड महायात्रा का आयोजन एक गठित समिति  द्वारा किया जाता है इस संगठन में सिंधी संत भाऊ लीलाराम जी, पत्रकार हीरो बोधा, भाजपा नेता महेश सुखरामानी, एनसीपी नेता भारत गंगोत्री, दीपक छतलानी, अन्नू मनवानी,अजित माखीजानी, कुमार मंगतानी,  किशोर पिंजानी इत्यादि। १० अप्रैल को महायात्रा की सुरुवात झूलेलाल मंदिर कैंप १ होते हुए चालिया साहेब मंदिर कैंप ५ पर समापति होगी। भाऊ लीलाराम साहेब व अन्य संतो के देख रेख में निकलेगी महायात्रा। 

इस बार चेटीचंड महायात्रा समिति  ने "बेस्ट क्रिएटर ऑफ़ उल्हासनगर " विडिओ मेकिंग कॉन्टेक्स्ट के ज़रिये दो विनर्स को अवार्ड दिए जायेंगे।  पहला पुरस्कार "बेस्ट क्रिएटर ऑफ़ उल्हासनगर" और ५०००/- रुपये नकद भाऊ लीलाराम साहेब के हाथो दिया जाएगा।

भाजपा नेता व  सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी व एनसीपी नेता भारत गंगोत्री ने बच्चों, जवानो, व महिलाओ को अपील की है सभी ९ अप्रैल को  महा बाइक रैली में शामिल रह कर सिंधी नव वर्ष व चेटीचंड मेले में बर चर कर हिस्सा लें और मेले की शोभा बराएँ।






 





उल्हासनगर : 


उल्हासनगर : साईं वसनशाह उद्यान/गार्डन उल्हासनगर ४ वीनस चौक स्थित उल्हासनगर मनपा द्वारा १५ लाख रुपयों की लागत से बनाया गया था।  आचनक साईं वसनशाह उद्यान को तोड़ दिया गया और किसी निजी बिल्डर ने वहां पर बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी, इस घटना की शिकायत उल्हासनगर की अनेकों सामाजिक संघटनों और राजनीतिक दलों द्वारा उमनपा आयुक्त से की गई थी, हमेशा की तरह उमनपा आयुक्त पर कोई असर नहीं दिखा इस पर, ज्ञात हो कुछ समय पहले प्रहार जनशक्ति पार्टी और राष्ट्र कल्याण पार्टी पदाधिकारियों द्वारा उक्त विषय पर आंदोलन भी किया गया था। 

साईं वसन शाह दरबार के नामसे यह गार्डन प्रसिद्ध था उसी दरबार के गादिसर साई कालीरामजी से कायद्याने वागा लोकचळवळ के राज असरोंडकर, भाजपा नेता सुनील तांबेकर, निलेश बोबडे तथा पत्रकार प्रफुल केदारे ने मुलाकात की और व्हिनस स्थित साई वसणशाह गार्डन को मनपा द्वारा ध्वस्त करने की घटना से पत्र देकर अवगत कराया।  पूरी बात सुनने के बाद साईं कालीराम जी ने खेद जताते हुए कहा "जैसा कर्म वैसा फल हरेक को मिलता है"।







MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget