उल्हासनगर:
उल्हासनगर कैम्प २ भारत सरकार द्वारा मूलभूत सुविधा योजना के अंतर्गत पैनल नंबर ६ में शनिवार 16 मार्च के दिन एम,-५० रोड और नाली व पाइप लाइन के कार्यो का भूमि पूजन किया गया यह भूमि पूजन उल्हासनगर के आमदार कुमार आयलानी और उल्हासनगर महानगरपालिका के भाजपा पूर्व नगर सेवक महेश सुखरामानी व वार्ड वासियों के हाथों नारियल तोड़कर किया गया।
यह कार्य बालाजी नास्ता से शरू होते हुए मख्खनशाह दरबार और छोटू लाइट , जिसके बाद केवल सिंह दरबार से लेकर मिलन पैलेस ,मिलना टावर तक चल रहा है ,इस मोके पर दिनेश कुंग ,राजेश अमरनानी, बंटी सुखेजा, गंगा राम शर्मा ,सहित वार्ड वासी व सिख समाज के लोग उपस्थित थे।
Post a Comment