साईं लखँ जीवन घोट गौशाला का समाज मे अतुलनीय योगदान : जगदीश तेजवानी

 





उल्हासनगर: 


साईं लखँ जीवन गौशाला ट्रस्ट की तरफ़ से हर साल कई त्यौहार धूमधाम से मनाये जाते हैं इसी कड़ी में १५ - १६ - १७ मार्च को हरिनाम कीर्तन का भव्य स्तर पर आयोजन किया हैं जिसमें कई सेवाओं के साथ आज १५ मार्च  कन्या भोज में सैकड़ों कन्याओं की उपस्थिति से श्रीराधकृष्ण प्रेम महल में काफ़ी उल्हास देख कर सभी का मन प्रसन्न हुआ , १६ मार्च किन्नर भोज , व नेत्रहीन सूरदास भोज के साथ साथ १७ मार्च ब्रह्मा भोज व संतों का भोज रखा गया हैं सुबह ११ से १ तक जिसका पूरा शहर सेवा करने के उद्देश्य से इंतजार करता हैं आगे भाजपा व्यापारी सेल ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी जानकारी देते हैं कि  उल्हासनगर में वैसे तो शहर में हर अच्छे व बुरे वक़्त में कई सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ कई मंदिरों व दरबारों का विशेष योगदान रहा हैं लेकिन इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हमेशा अहम भूमिका निभाने वाली मशहूर साईं लखँ जीवन घोट गौशाला का नाम सबसे पहले आता हैं जहाँ कृष्ण जन्मोत्सव , कृष्ण विवाह , गरीबों को मुफ़्त भोजन , मुफ़्त दवाखाना , ग़रीब विधवा महिलाओं को राशन व नक़द राशि , अस्थियां रखने का गौशाला में विशेष रूम अलग अलग संस्थाओं से मिलकर कई मेडिकल कैम्प , ब्लड डोनेशन कैम्प , सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में कार्यों के साथ जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य करती संस्था जिसके प्रमुख गोकुल डूसेजा , उल्हासनगर भाजपा व्यापारी सेल ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी , डॉ. गुरनानी ,राम सोनी , रेशम बोनेजा , अजय चिमनानी , जीतू खन्ना , कमलेश छतानी व संस्था के पदाधिकारियों की कार्यशैली समाज मे अच्छा संदेश देती हैं ।

जगदीश तेजवानी का मानना हैं सभी को समाजसेवा में सदैव तत्पर रहना चाहिये आज के उत्सव जैसे माहौल में सेवा करने का जिन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ वे धन्य भागी हैं।






Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget