समय समय पर पुलिस प्रशासन का शान्तता समिति से बैठक करना सराहनीय प्रयास : जगदीश तेजवानी
उल्हासनगर:
आज पुलिस आयुक्तालय द्वारा शान्तता समिति की बैठक ठाणे में रखी गयीं जिसमें ठाणे पुलिस आयुक्त की हद्द में आनेवाले आमंत्रित शांतता समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया जिसमें उल्हासनगर भाजपा व्यापारी सेल ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी,महासचिव सन्नी जाधवानी,उपाध्यक्ष दिनेश मीरचंदानी ,उल्हासनगर ४ अध्यक्ष महेश पुरस्वानी , उल्हासनगर ५ अध्यक्ष सुनील सुखेजा , अनिल रामनानी उपस्थित रहे ठाणे पुलिस आयुक्त श्री आशुतोष डुँबरे की अध्यक्षता में बैठक में श्री आशुतोष डुम्बरे आयुक्त साहब जी के साथ साथ सह पुलिस आयुक्त श्री डॉ. ज्ञानेश्वर चव्हाण , डीसीपी ज़ोन 4 श्री डॉ.सुधाकर पाठारे सहित पुलिस प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने आनेवाले चुनाव व त्यौहारों के उपलक्ष्य में मार्गदर्शन किया औऱ ज़िले की जो जो समस्यायें हैं उन्होंने आये हुए शान्तता समिति सदस्यों को आश्वासन दिया जल्द ही निवारण हेतु उचित क़दम उठाएंगे जनता व प्रशासन मिलकर काम करेंगे तो उसके परिणाम बहुत अच्छे आएंगे ।