सरकार से विशेष क़दम की अपेक्षा कराटे का महत्व अतुलनीय : जगदीश तेजवानी
उल्हासनगर :
सीएमएए अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप' में उल्हासनगर से अलग अलग ग्रुप में पहले दूसरे औऱ तीसरे स्थान पर जीतकर गौरव बढ़ाया, उल्हासनगर पहुँचने पर बच्चों का सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई के लिये एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा ज़िलाध्यक्ष ( व्यापारी सेल) जगदीश तेजवानी , राजन चंद्रवंशी , सुनील भोईर ,सुनील सुखेजा सहित कई गणमान्य व कई कराटे मार्शलआर्ट के बच्चों के साथ कई पैरेंट्स भी मौजूद रहे ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने बच्चों का गिफ़्ट देकर मनोबल बढ़ाने के साथ साथ उनकी हौसलाअफजाई भी की कराटे का बहुत महत्व हैं ख़ासकर लड़कियों के लिये सेल्फ़ डिफेंस , अलग अलग श्रेणी में गोल्ड मेडल जीतने वाले बच्चों के नाम ईशा आनंद हडाले ,श्लोक पाटील ,नन्दिनी सुखवानी औऱ एक ख़ास बच्चा जो कि बोल सुन नहीं सकता प्रेम गायकवाड़ वह गोल्ड मेडल जीतकर आया हम सब को उनकी हौसला अफजाई करना चाहिए। हेड स्ट्रैकटर मोती विश्वकर्मा का कहना हैं जैसे ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी , राजन चंद्रवंशी ज़रूरत होने पर टूर्नामेंट में शामिल होने वाले बच्चों की आने जाने रहने की व्यवस्था करते हैं वैसे ही यहां के समाजसेवियों, नेता व नगरसेवक अग़र समर्थन करे तो औऱ भी विदेशों में प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर उल्हासनगर का नाम रोशन कर सकते हैं।