October 2023

 









उल्हासनगर :


सीएमएए अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप' में उल्हासनगर से अलग अलग ग्रुप में पहले दूसरे औऱ तीसरे स्थान पर जीतकर गौरव बढ़ाया, उल्हासनगर पहुँचने पर बच्चों का सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई के लिये एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा ज़िलाध्यक्ष ( व्यापारी सेल) जगदीश तेजवानी , राजन चंद्रवंशी , सुनील भोईर ,सुनील सुखेजा सहित कई गणमान्य व कई कराटे मार्शलआर्ट के बच्चों के साथ कई पैरेंट्स भी मौजूद रहे ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने बच्चों का गिफ़्ट देकर मनोबल बढ़ाने के साथ साथ उनकी हौसलाअफजाई भी की कराटे का बहुत महत्व हैं ख़ासकर लड़कियों के लिये सेल्फ़ डिफेंस , अलग अलग श्रेणी में गोल्ड मेडल जीतने वाले बच्चों के नाम ईशा आनंद हडाले ,श्लोक पाटील ,नन्दिनी सुखवानी औऱ एक ख़ास बच्चा जो कि बोल सुन नहीं सकता प्रेम गायकवाड़ वह गोल्ड मेडल जीतकर आया हम सब को उनकी हौसला अफजाई करना चाहिए। हेड स्ट्रैकटर मोती विश्वकर्मा का कहना हैं जैसे ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी , राजन चंद्रवंशी ज़रूरत होने पर टूर्नामेंट में शामिल होने वाले बच्चों की आने जाने रहने की व्यवस्था करते हैं वैसे ही यहां के समाजसेवियों, नेता व नगरसेवक अग़र समर्थन करे तो औऱ भी विदेशों में प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर उल्हासनगर का नाम रोशन कर सकते हैं।






 


















उल्हासनगर: 

सरकारी योजनाओं की जानकारी कई देशवासियों तक नहीं पहुंच पाती इसलिए ग़रीब व कमज़ोर तबक़े के लोगों के साथ साथ मध्यमवर्गीय परिवार भी लाभ नहीं ले पाते इसलिए कई संस्था इसके लिये कैम्प का आयोजन समय समय पर करती आयीं हैं इसी कड़ी में माँ काली चेरिटेबल ट्रस्ट व स्कूल की तरफ़ से आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड का शिविर लगाया जिसका उद्घाटन भाजपा ज़िलाध्यक्ष (व्यापारी सेल) श्री जगदीश तेजवानी के शुभ हाथों से हुआ जहाँ कई लोगों ने इसका लाभ लिया व जागरूकता अभियान चलाकर आगे भी कई योजनाएं मिल सके इसका कैम्प लगाते रहेंगे।

इस मौक़े पर मुख्य अतिथि ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी व आये हुए अतिथियों द्वारा संस्था के अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह का स्वागत कर उत्साह भी बढ़ाया गया जिन्हें हाल ही में 'इंडिया एडुकेशन सोशल ऑयकान' अवार्ड से सम्मानित किया।

इस शिविर के आयोजन में सैकड़ों स्थानीय नागरिकों सहित मुख्यअतिथि जगदीश तेजवानी,जितेंद्र जोशी , सुनील सुखेजा,बैंक अधिकारी श्री गुलशन हरीसिंघानी , प्रमोद जोशी,  अजय चिमनानी , संस्था के अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ,कुणाल अलमलकर,प्रमिला शर्मा,ऋतु यादव,अशोक भंडारी सहित संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।






MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget