उल्हासनगर :
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उल्हासनगर के "विघ्नहर्ता" का आगमन बड़े ही हरषोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर श्रीराम भक्त हनुमान जी के शुभ हाथों से आगमन सोहळा संपन्न हुआ। उल्हासनगर - १ स्थित गोल मैदान में विघ्नहर्ता ग्रुप की तरफ से भव्य आतिशबाज़ी और ढोल ताशो व बैंजो पार्टी के साथ हजारों शहरवासीयो और श्रीगणेश भक्तों ने "विघ्नहर्ता" श्रीगणेश का स्वागत किया इस शुभ अवसर पर मंडल के अध्यक्ष- सत्यजीत सिंह (टक्की) और उपाध्यक्ष- भावेश अशोक खत्री तथा विघ्नहर्ता ग्रुप के सभी सदस्यों ने आये हुए शहरवासीयो और भक्तों का अभिनंदन और आभार व्यक्त किया।
Post a Comment