उल्हासनगर :
उल्हासनगर ३ का सेंट्रल अस्पताल जहां आसपास के गांवों के मरीज़ हररोज़ हज़ारों की तादाद में अपना मुफ़्त इलाज कराने आते है परंतु वहां केसपेपर निकालने के लिए मरीज़ों की हो रही भीड़ के कारण परेशानी हो रही थी,परंतु अब वहां पुरक व्यवस्था हो गयी है,अब केसपेपर निकालने के सिंगल विंडो है, पहले माले पर महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था है जिस कारण भीड़ इकठ्ठा नहीं होती और पहले केसपेपर के १० रुपये लिए जाते थे, परंतु अब वह मुफ्त हो गया है, इसलिए छुट्टे पैसों के लिए भागदौड़ भी मरीज़ों की बन्द हो गयी है।
आज हुई बैठक में अन्य विभिन्न सुविधाओं के लिए चर्चा हुई, मध्यवर्ती रुग्णालय के मुख्य चिकित्सक सिविल सर्जन डॉ. मनोहर बनसोडे जी को उक्त सुविधाओं के लिए सामाजिक संघटनो ने धन्यवाद दिया। उल्हासनगर के जनजागृति फाउंडेशन, अधिकार फाउंडेशन, हरेश बोधा, ठाकुर जोतवानी, महेश पुरस्वानी, किशोर साजनानी, राजल गुरबाणी, जयकिशन तिलोकानी, अजित ग्वालानी, समर्पण सामाजिक संघटन के कुमारी भानु पाल, संविधान प्रचारक आनंदा होव्हाल, मीरा सपकाले, नवीन गायकवाड़ व वरिष्ठ नागरिकों का प्रतिनिधित्व करते हुए पुर्व पुलिस श्री वसन्त पाटिल उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर उपस्थित सामाजिक संघटनों द्वारा उल्हासनगर के मध्यवर्ती रुग्णालय में व्यवस्थाओं के लिए सिविल सर्जन डॉ मनोहर बनसोडे जी का सन्मान किया।
Post a Comment