उल्हासनगर:
विश्व फोटोग्राफी दिवस १९ अगस्त २०२३ को उल्हासनगर शहर में उल्हासनगर फोटो एंड वीडियो एसोसिएशन का गठन हुआ था, जिसकी घोषणा पूज्य चालिया साहिब उल्हासनगर ५ में की गई थी, उक्त एसोसिएशन के गठन का उद्देश्य होगा कि, उल्हासनगर शहर के फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर्स को हो रही परेशानियां हल की जाएगी और उचित न्याय दिलाया जायेगा,
आज उल्हासनगर फोटो एंड वीडियो एसोसिएशन के पदाधिकारीयों को ज़िम्मेदारी दी गयी जिसमें अध्यक्ष जीतू बोनेजा, उपाध्यक्ष जग्गु देवानी ( जग्गू मुव्हिज़), उपाध्यक्ष बाबु क्लासिक, सेक्रेटरी अजय रामानी व उप सचिव अजय दास, सँयुक्त सचिव पहिलाज़ जज्ञासी, कोषाध्यक्ष राजेश विधि, सँयुक्त कोषाध्यक्ष विकी उदासी, ख़ज़ानची राजेश कारो व अन्य सभी सभासदों को ज़िम्मेदारी दी गयी ।मिडिया पार्टनर के रूपमें उल्हासनगर पत्रकार संघ, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया मित्र होंगे।
Post a Comment