उल्हासनगर :
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा की उल्हासनगर ज़िला कार्यकारिणी की घोषणा की गईं जिसमें व्यापारियों व दुकानदारों के हर सुख दुख में साथ रहने वाले कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के मजबूत अध्यक्ष जगदीश तेजवानी को भाजपा ने ज़िलाध्यक्ष व्यापारी सेल की अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं
जगदीश तेजवानी पिछले लगभग 30 सालों से कई मुद्दों पर सक्रियता दिखाते रहे हैं जिनमें विनाशकारी डीपी , अनाधिकृत सोमवार बाज़ार , साइन बोर्ड तोड़ने का मामला , फुटपाथों पर अवैध कब्ज़ा , बिजली विभाग की अनियमितता , सफ़ाई व खड्डों की समस्या पानी वितरण की अव्यवस्था , धोखादायक इमारतों का मुद्दा ज़ोरदार व सख्त तरीक़ो से हर बार उठाया ,उनकी साफ़ छवि को देखकर शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी हैं उनकी नियुक्ति से व्यापारी वर्ग में ख़ुशी औऱ उत्साह का माहौल हैं भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं व पूर्व नगरसेवकों ने ख़ुशी जतायी हैं
सभी शहरवासियों को जगदीश तेजवानी से काफ़ी उम्मीदें हैंकोविड काल में दिन रात उपलब्ध रहने के कारण उनके प्रति आम जनता के दिल में महत्वपूर्ण स्थान रहा हैं।
Post a Comment