उल्हासनगर :
फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहुर, बॉलीवुड के प्रसिद्ध लेखक दिग्दर्शक श्री हबीब फैसल द्वारा आज उल्हासनगर में सदिच्छा भेंट दी गयी, इस अवसर पर उल्हासनगर के विभिन्न धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक स्थानों पर उन्होंने भेंट दी, प्रसिद्ध लेखक दिग्दर्शक श्री हबीब फैसल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक फिल्म इलेक्ट्रिक मून से की थी। उन्होंने हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक फिल्म इश्कजादे से वर्ष २०१२ से डेब्यू किया था। निर्देशन की दुनिया में आने से पहले उन्होंने हिंदी सिनेमा को बतौर संवाद लेखक बेहतरीन फ़िल्में दी, जिनमे तारारमपम, बैंड बाजा बारात, लेडिज वर्सेज रिकी बहल जैसी फ़िल्में शामिल हैं। हित फिल्म इश्कजादे निर्देशित करने के बाद उन्होंने दो दूनी चार निर्देशित की। हाल ही में आश्रम वेबसीरीज़ द्वारा उन्होंने काम किया।
उल्हासनगर के समाजसेवी राजु जगयासी ग्रुप से उन्होंने विशेष मुलाकात की, इस अवसर पर आशीष जगयासी का जन्मदिन भी मनाया गया।
Post a Comment