सिंधी भाषा संस्कृति हमारी धरोहर व अभिमान: जगदीश तेजवानी

 






उल्हासनगर :

उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा सिन्धी फिल्म 'ड्रे मथां पर कहिंजे हथां" शो का आयोजन किया
*ذي مثان پر كنهنجي هدان*
डे् मथा पर कंहिंजे हथां सिन्धी भाषा, सभ्यता व संस्कृति के बढ़ावे और उत्थान के लिये सदैव तत्पर रहने वाले सिन्धी समाज के अनुयायी उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी के दिल में हमेशा एक अलग ही जगह रहती है। जिसे जन जन तक पहुँचाने के लिये हमेशा प्रयासरत रहते है और नियमित रूप से सिन्धी संतो- महापुरूषों की प्रतिमाओं की सजावट-आस पास परिसर के सौंदयकरण, सिन्धी कार्यक्रमों व नाटकों के आयोजन, सिन्धी फिल्म शो के आयोजन व अन्य सिन्धी कार्यक्रमों में विशेष योगदान देते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाते है और कलाकारों की हौसलाफजाई करते हैं।

इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी द्वारा रश्मिका फाऊंडेशन के चेअरमेन राजन चंद्रवंशी व श्री लाल पिंजानी के सहयोग से वी टीवी प्रोडक्शन के सर्वेसर्वा दीपक वाटवानी द्वारा निर्देशित पारिवारिक सिन्धी फिल्म "ड्रे मथां पर कंहिंजे हथां" के विशेष शो का आयोजन आयोजन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जगदीश तेजवानी ने बताया कि सिन्धी फिल्में एक ऐसा सरल माध्यम है जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा पीढ़ी को विश्व की सबसे प्राचीन सिंधी भाषा सभ्यता व संस्कृति सभ्यता से समय समय पर अवगत करा सके , सिन्धी फिल्म बनाने और उसमें काम करने वाले कलाकारों की हौसलाअफजाई भी जरूरी है ताकि उनकी प्रतिभा में निखार आये और भविष्य में भी सिन्धी फिल्मों के निर्देशन का सिलसिला जारी रहे। वहीं जगदीश तेजवानी का यह भी मानना है कि सिन्धी भाषा, सभ्यता व संस्कृति हमारा प्राचीन धरोहर है इसे संजोये रखने के लिये प्रत्येक सिन्धी समाज के समाजसेवियों को जरूर अपना योगदान देना चाहिए।







Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget