उल्हासनगर :
उल्हासनगर के पत्रकार भाई बहनों और उनके परिवारजनों के लिये आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड मुफ़्त में उपलब्ध करवाया गया,शुक्रवार, २५ अगस्त को उल्हासनगर महानगर पालिका पत्रकार कक्ष में यह कैम्प समाजसेवी श्री परमानंद गेरेजा व वुई फ़ॉर यु सर्विसेज शशिकांत दायमा के माध्यम से सम्पन्न हुआ, जिसमें दर्जनों की संख्या में पत्रकार मित्रों ने लाभ लिया गया,समाजसेवी परमानन्द गेरेजा, प्रकाश नाइक, प्रकाश आहुजा व प्रताब तेजवानी जी की टीम द्वारा आजतक ६३ कैम्प आयोजित करके २०,००० आभा कार्ड नागरिकों को उपलब्ध करवाए गए।
Post a Comment