उल्हासनगर में "अधिकार फाउंडेशन" की स्थापना हुई, श्री हरेश अशोक बोधा संस्थापक अध्यक्ष मनोनित हुए।

 







उल्हासनगर: 

२१ अगस्त २०२३ को भाऊ परसराम झूलेलाल मंदिर, उल्हासनगर १ के प्रांगण में पूज्य चालिया महापर्व के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मध्य में "अधिकार फाउंडेशन" का औपचारिक उद्घाटन माननीय संत भाईसाहब श्री लीलाराम जी, संत श्री रिंकू भाई साहब जी, आमदार श्री कुमार ऐलानी जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप रामचंदानी एवम् भाजपा निवर्तमान जिला अध्यक्ष जमनू पुरसवानी की उपस्थिति में किया गया। "अधिकार फाउंडेशन" का संस्थापक अध्यक्ष श्री हरेश अशोक बोधा जी को सर्वसम्मति से घोषित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य किशोर साजनानी, जय किशन तिलोकनी, जेठा चांदवानी, कौशलेंद्र कुमार झा, महेश पुरसवानी एवम् नंदलाल समतानी उपस्थित थे।





Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget