गोलमैदान स्थित "विघ्नहर्ता" मंडल का भूमि पूजन संपन्न।

 















उल्हासनगर: 


गुरूवार दि: १७ अगस्त २०२३ के शुभ दिन पर "विघ्नहर्ता" गणेश मंडल के भूमि-पूजन का कार्यक्रम साई वसणशाह दरबार के छोटे नवाब "साई छोटूराम साहेब" और  उल्हासनगर -१ के भाऊ परसराम झूलेलाल मंदिर के गादीनसीन "भाऊ लीलाराम मूलचंदानी साहेब" जी के हाथों और करकमलों द्वारा संपन्न है। उल्हासनगर विधान सभा १४१ के कार्यसम्राट आमदार श्री कुमार ऐलानी, उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री दिलीप फुलपगारे, पूर्व नगरसेवक श्री सोनू छापरू, शिवसेना के पूर्व युवा नगरसेवक श्री स्वपनिल नाना बिगुल, युवा योगपति और समाजसेवक श्री नंदसेठ छापरू, शांतिदूत श्री रमेश आहुजा, युवा उद्योगपति श्री आकाश सुमित चक्रबर्ती, उल्हासनगर मनसे के वरिष्ठ नेता श्री दिलीप थोरात, महाराष्ट्र मोटर्स के श्री शन्नी लुल्ला मुंबई क्रांती के संपादक श्री अशोक खत्री, नितिन लोखंडे, अनिष धनवे, अनवर भाई शेख, सोनू मथारू, सचिन कुट्टे और कार्यक्रम के आयोक विघ्नहर्ता ग्रुप के अध्यक्ष - सत्यजीत सिंह (टक्की), उपाध्यक्ष - श्री भावेश अशोक खत्री ने नारियल तोडकर श्रीगणेश जी की वंदना की और सभी सदस्य ने आऐ मेहमानों का शाॅल पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया ।






Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget