अंध दिव्यांग भाई बहनों द्वारा उल्हास नदी किनारे लहराया २ किलोमीटर लंबा तिरंगा ।

 

















उल्हासनगर : 


उल्हासनगर म्हारलगांव रिजेंसी एंटीलिया इमारत संकुल में १५ अगस्त २०२३ को दोपहर १ बजे २ किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक रेकॉर्ड दर्ज तिरंगा यात्रा निकाली गई। उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कुमार आइलानी व उद्योगपति श्री महेश अग्रवाल उपस्थित रहे। रिजेंसी एंटीलिया इमारत संकुल, रिजेंसी ग्रुप महेश अग्रवाल के सहयोग से, समाजसेवी श्री आशीष यादव, उल्हास नदी बचाओ कृती समिती, ब्लाइंड असोसिएशन ऑफ उल्हासनगर, महामाया असंगठित महिला कामगार संघटना, उल्हासनगर कब्रस्तान समिती, हिंदी भाषिक संगठन, दशमेश पिता युवा सिख लबाना संघटन, पत्रकार बंधु, आर्मी जवान,१०० अंध दिव्यांग भाई बहनें, श्यामला सेवा प्रतिश्ठान, सिमरन सखी संस्था व अन्य सामाजिक संघटनो के साथ भाजपा, राकांपा, शिवसेना, कॉंग्रेस, मनसे, आप, आरपीआई, आरकेपी समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेता पदाधिकारी उपस्थित रहे।२०१७ से लगातार चल रही यह १२वी तिरंगा यात्रा को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय रेकॉर्ड बुक में दर्ज करने का प्रयास किया जाएगा।






Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget