उल्हासनगर :
वरिष्ठ पत्रकार एवं ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट, हेल्पिंग हैंडस फाउंडेशन के चीफ ट्रस्टी औऱ उल्हासनगर सिटी डॉट कॉम के सम्पादक श्री सत्यन पुरी जी का जन्मदिन २२ अगस्त हुआ । हरसाल अपने जन्मदिन पर कोई ना कोई सामाजिक उपक्रम करने वाले सत्येन पुरी जी व उनके मित्र परिवार द्वारा इस सालसे उल्हासनगर वासी महानुभाव जो विभिन्न क्षेत्रों में उनके कार्यों से नामवंत है उनको ११ कैटेगरी आरोग्य, शिक्षा, कला, खेल, साहित्य, पर्यावरण, पत्रकारिता, सामाजिक कार्य, प्रशासनिक कार्य, अध्यात्म व धर्म इन कार्यों के लिए ११ उल्हास एक्सलेंसी अवार्ड से नवाज़ा जाएगा।
उल्हासनगर वासियों से उक्त अवार्ड के लिये नॉमिनेशन मंगाया जाएगा और उल्हासनगर से ८ ज्यूरी नियुक्त होंगे, जो इस अवार्ड की समीक्षा करेंगे। सितंबर माह २०२३ से हरसाल इन अवार्ड की घोषणा के साथ अवार्ड दिए जाएंगे।
Post a Comment