August 2023

 






उल्हासनगर :

उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा सिन्धी फिल्म 'ड्रे मथां पर कहिंजे हथां" शो का आयोजन किया
*ذي مثان پر كنهنجي هدان*
डे् मथा पर कंहिंजे हथां सिन्धी भाषा, सभ्यता व संस्कृति के बढ़ावे और उत्थान के लिये सदैव तत्पर रहने वाले सिन्धी समाज के अनुयायी उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी के दिल में हमेशा एक अलग ही जगह रहती है। जिसे जन जन तक पहुँचाने के लिये हमेशा प्रयासरत रहते है और नियमित रूप से सिन्धी संतो- महापुरूषों की प्रतिमाओं की सजावट-आस पास परिसर के सौंदयकरण, सिन्धी कार्यक्रमों व नाटकों के आयोजन, सिन्धी फिल्म शो के आयोजन व अन्य सिन्धी कार्यक्रमों में विशेष योगदान देते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाते है और कलाकारों की हौसलाफजाई करते हैं।

इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी द्वारा रश्मिका फाऊंडेशन के चेअरमेन राजन चंद्रवंशी व श्री लाल पिंजानी के सहयोग से वी टीवी प्रोडक्शन के सर्वेसर्वा दीपक वाटवानी द्वारा निर्देशित पारिवारिक सिन्धी फिल्म "ड्रे मथां पर कंहिंजे हथां" के विशेष शो का आयोजन आयोजन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जगदीश तेजवानी ने बताया कि सिन्धी फिल्में एक ऐसा सरल माध्यम है जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा पीढ़ी को विश्व की सबसे प्राचीन सिंधी भाषा सभ्यता व संस्कृति सभ्यता से समय समय पर अवगत करा सके , सिन्धी फिल्म बनाने और उसमें काम करने वाले कलाकारों की हौसलाअफजाई भी जरूरी है ताकि उनकी प्रतिभा में निखार आये और भविष्य में भी सिन्धी फिल्मों के निर्देशन का सिलसिला जारी रहे। वहीं जगदीश तेजवानी का यह भी मानना है कि सिन्धी भाषा, सभ्यता व संस्कृति हमारा प्राचीन धरोहर है इसे संजोये रखने के लिये प्रत्येक सिन्धी समाज के समाजसेवियों को जरूर अपना योगदान देना चाहिए।







 










उल्हासनगर : 


फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहुर, बॉलीवुड के प्रसिद्ध लेखक दिग्दर्शक श्री हबीब फैसल द्वारा आज उल्हासनगर में सदिच्छा भेंट दी गयी, इस अवसर पर उल्हासनगर के विभिन्न धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक स्थानों पर उन्होंने भेंट दी, प्रसिद्ध लेखक दिग्दर्शक श्री हबीब फैसल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक फिल्म इलेक्ट्रिक मून से की थी।  उन्होंने हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक फिल्म इश्कजादे से वर्ष २०१२ से डेब्यू किया था। निर्देशन की दुनिया में आने से पहले उन्होंने हिंदी सिनेमा को बतौर संवाद लेखक बेहतरीन फ़िल्में दी, जिनमे तारारमपम, बैंड बाजा बारात, लेडिज वर्सेज रिकी बहल जैसी फ़िल्में शामिल हैं। हित फिल्म इश्कजादे निर्देशित करने के बाद उन्होंने दो दूनी चार निर्देशित की। हाल ही में आश्रम वेबसीरीज़ द्वारा उन्होंने काम किया।

उल्हासनगर के समाजसेवी राजु जगयासी ग्रुप से उन्होंने विशेष मुलाकात की, इस अवसर पर आशीष जगयासी का जन्मदिन भी मनाया गया।





 










उल्हासनगर : 


उल्हासनगर के पत्रकार भाई बहनों और उनके परिवारजनों के लिये आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड मुफ़्त में उपलब्ध करवाया गया,शुक्रवार, २५ अगस्त को उल्हासनगर महानगर पालिका पत्रकार कक्ष में यह कैम्प समाजसेवी श्री परमानंद गेरेजा व वुई फ़ॉर यु सर्विसेज शशिकांत दायमा के माध्यम से सम्पन्न हुआ, जिसमें दर्जनों की संख्या में पत्रकार मित्रों ने लाभ लिया गया,समाजसेवी परमानन्द गेरेजा, प्रकाश नाइक, प्रकाश आहुजा व प्रताब तेजवानी जी की टीम द्वारा आजतक ६३ कैम्प आयोजित करके २०,००० आभा कार्ड नागरिकों को उपलब्ध करवाए गए।





 






उल्हासनगर :

वरिष्ठ पत्रकार एवं ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट, हेल्पिंग हैंडस फाउंडेशन के चीफ ट्रस्टी औऱ उल्हासनगर सिटी डॉट कॉम के सम्पादक श्री सत्यन पुरी जी का जन्मदिन २२ अगस्त हुआ । हरसाल अपने जन्मदिन पर कोई ना कोई सामाजिक उपक्रम करने वाले सत्येन पुरी जी व उनके मित्र परिवार द्वारा इस सालसे उल्हासनगर वासी महानुभाव जो विभिन्न क्षेत्रों में उनके कार्यों से नामवंत है उनको ११ कैटेगरी आरोग्य, शिक्षा, कला, खेल, साहित्य, पर्यावरण, पत्रकारिता, सामाजिक कार्य, प्रशासनिक कार्य, अध्यात्म व धर्म इन कार्यों के लिए ११ उल्हास एक्सलेंसी अवार्ड से नवाज़ा जाएगा।

उल्हासनगर वासियों से उक्त अवार्ड के लिये नॉमिनेशन मंगाया जाएगा और उल्हासनगर से ८ ज्यूरी नियुक्त होंगे, जो इस अवार्ड की समीक्षा करेंगे। सितंबर माह २०२३ से हरसाल इन अवार्ड की घोषणा के साथ अवार्ड दिए जाएंगे।





 















उल्हासनगर : 

वरिष्ठ नागरिकों को समाज के एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में जाना जाता है लेकिन किसी कारण से उन वरिष्ठ नागरिकों को मानवता के लिहाज से अपना कर्तव्य मानते हुए अपने परिवार से अलग रहना पड़ता है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, रक्त परीक्षण और दवा वितरण शिविर आयोजित किए गए, इसके अलावा उन्हें फल वितरित किए गए और वरिष्ठ महिलाओं को कपड़े वितरित किए गए।

उल्हासनगर के पूर्व विधायक पप्पू कलानी साहेब, पुर्व नगरसेविका सविताताई रगड़े, गजानन शेलके, शिवाजी रागड़े, फिरोज खान, सीमा महेश आहूजा, शालिनीताई गायकवाड़, भरत शिवनानी, प्रमोद घनहादुर, सुनील खांडेकर, संतोष वाघ, मोंटी राजपूत, तोफिक शेख, सिराज खान, प्रवीण घन बहादुर, अनिल रोराले, रूपेश ढोके, शुभम रागड़े सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। 

इस आयोजन को देखकर वरिष्ठ नागरिक काफी भावुक हो गए और शिवाजी रगड़े ने भी हर साल वरिष्ठ नागरिक दिवस के दिन उनसे मिलने आने का वादा किया।






 







उल्हासनगर: 

२१ अगस्त २०२३ को भाऊ परसराम झूलेलाल मंदिर, उल्हासनगर १ के प्रांगण में पूज्य चालिया महापर्व के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मध्य में "अधिकार फाउंडेशन" का औपचारिक उद्घाटन माननीय संत भाईसाहब श्री लीलाराम जी, संत श्री रिंकू भाई साहब जी, आमदार श्री कुमार ऐलानी जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप रामचंदानी एवम् भाजपा निवर्तमान जिला अध्यक्ष जमनू पुरसवानी की उपस्थिति में किया गया। "अधिकार फाउंडेशन" का संस्थापक अध्यक्ष श्री हरेश अशोक बोधा जी को सर्वसम्मति से घोषित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य किशोर साजनानी, जय किशन तिलोकनी, जेठा चांदवानी, कौशलेंद्र कुमार झा, महेश पुरसवानी एवम् नंदलाल समतानी उपस्थित थे।





 






अंबरनाथ: 

प्राचीन शिव मंदिर अम्बरनाथ में पुजारी विजय पाटिल, रवि पाटिल एवं युवराज विजय पाटिल एवं रूद्रराज रवि पाटिल की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के प्रथम श्रावण सोमवार को अखंड श्रावण महाभोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आज पूर्व नगरसेवक प्राचीन शिव मंदिर अंबरनाथ में जयताई सदवानी और शिवाजी नगर पुलिस द्वारा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक भगत की उपस्थिति में महाप्रसाद का वितरण शुरू हुआ।

इस अवसर पर हजारों शिवभक्तों ने महाप्रसाद का लाभ उठाया।  यह वर्ष श्रावण हिंदू धर्म संस्कृति संरक्षण महोत्सव का २२ वां वर्ष है।  साथ ही प्रतिदिन महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम भी होगा, जिसका लाभ सभी भक्तों को मिलेगा।




 









उल्हासनगर:

माजी राज्यमंत्री कल्याण लोकसभा निरीक्षक श्री. विश्वजीत कदम यांच्या अध्यक्षतेखाली व  इतर मान्यवरांच्या उपस्थितीत कल्याण येथे काँग्रेस पक्षाची बैठक संपन्न झाली.

सदर बैठकीत कल्याण लोकसभेतील काँग्रेसचे सर्व नेते, पदाधिकारी व कार्यकर्ते उपस्थित होते. यावेळेस विधानसभा निहाय व जिल्हा निहाय बैठका घेण्यात आल्या. सर्वांची मते जाणून घेण्यासाठी ही बैठक आयोजित करण्यात आली होती.

विश्वजीत कदम यांनी सांगितले की, आघाडीचा जो निर्णय वरच्या स्तरावर होईल तो आपण सर्व मान्य करूच पण काँग्रेस पक्षाची ताकद वाढवण्यासाठी लोकांपर्यंत पोहोचण्याचा आपण प्रयत्न केला पाहिजे. INDIA या विरोधकांच्या आघाडीचा उमेदवार जरी असला तरी त्याला जिंकवण्यासाठी आपण तयारी केली पाहिजे, असे निर्देश विश्वजित कदम यांनी दिले.

उल्हासनगर शहर जिल्हा काँग्रेस कमिटीची स्वतंत्र बैठक घेऊन जिल्हाध्यक्ष श्री. रोहित साळवे यांच्यासोबत चर्चा करण्यात आली.

यावेळी काँग्रेस अथवा INDIA च्या उमेदवाराला जास्तीत जास्त मतदान उल्हासनगर मधून होण्यासाठी उल्हासनगर काँग्रेस सज्ज राहील असे आश्वासन रोहित साळवे यांनी दिले. तसेच लोकसभा कोणीही लढली तरी ६ विधानसभेपैकी ३ विधानसभा काँग्रेस ला मिळाल्या हव्या अशी विनंती केली.

सादर बैठकीस उल्हासनगर शहर जिल्हा माजी अध्यख राधाचरण करोतिया , प्रदेश प्रतिनिधी वज्जरुद्दिन खान , ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धडके, आजाद शेख , मुन्ना श्रीवास्तव , श्याम मढवि ,शंकर अहुजा , मनीषा महाकाळे , प्रा सिंधुताई रामटेके , विशाल सोनावणे , संतोष मिंडे ,निलेश जाधव , विलास डुबे ,राकेश मिश्रा ,रोहित गोखले , प्रमोद शिंदे , आबा साठे आदी पदाधिकारी उपस्तिथ होते.







 







उल्हासनगर:

सिंधूभवनच्या धर्तीवर उल्हासनगर शहरात एक सुसज्ज मराठी भवन उभारण्यात यावं,जेणे करून मराठी भाषा,मराठी संस्कृती,मराठी परंपरा जपता येतील व त्यासाठी भूखंड उपलब्ध करून देण्याची मागणी मनसेच्या बंडू देशमुख व संजय घुगे यांनी आज उल्हासनगर महानगर पालिकेचे आयुक्त अझीज शेख यांच्या कडे केली.आयुक्तांनी सुद्धा या मागणीला सकारात्मक प्रतिसाद दिला.उल्हासनगर शहरात मराठी समाज पण मोठया प्रमाणात वास्तव्यास आहे.असे असतांना काही लोक प्रतिनिधी मराठी समाजाला गृहीत धरण्याच काम अनेक वर्ष करीत आहेत असा आरोप बंडू देशमुख यांनी केला.मराठी भवन साठी निधी उपलब्ध करून दयावा यासाठी लवकरच आमदार व खासदार यांना ही निवेदन देऊन लवकरात लवकर एक सुसज्ज मराठी भवन निर्माण करण्यासाठी प्रयत्न करणार असल्याचे बंडू देशमुख व संजय घुगे यांनी सांगितले.






 





















उल्हासनगर : विश्व फोटोग्राफी दिवस १९ अगस्त २०२३ के मौके पर उल्हासनगर शहर में उल्हासनगर फोटो एंड वीडियो एसोसिएशन ( UPVA ) का किया गया गठन। यह गठन पूज्य चालिया साहिब उल्हासनगर ५ में किया गया । यह एसोसिएशन के गठन के बाद उल्हासनगर शहर के फोटोग्राफर और वीडियो वालों को हो रही परेशानियां हल की जाएगी और फोटोग्राफर और वीडियो वालों को न्याय दिलाया जायेगा । पूज्य चालिया साहिब उल्हासनगर ५ उल्हासनगर फोटो एंड वीडियो एसोसिएशन ( UPVA ) का लोगो ( Logo ) भी लॉन्च किया गया। गठन और लोगो ( Logo ) लॉन्च कर झूलेलाल साई से आशीर्वाद लिया और सभी एसोसिएशन के लोगों को शुभकामनाएं दी। 


इस मौके पर बाबू क्लासिक, जीतू बोनेजा, जगू मूवीस, बंसी मामा स्टूडियो,पहिलाज इंडिया मूवीस,संदीप वर्मा,गिरधर पॉपुलर मूवीस, राजेश उदासी,सुरेश उदासी, श्याम फोटो,दीपक बंगाली, राजेश रजनी और कई लोग उपस्थित थे।






 















उल्हासनगर: 


गुरूवार दि: १७ अगस्त २०२३ के शुभ दिन पर "विघ्नहर्ता" गणेश मंडल के भूमि-पूजन का कार्यक्रम साई वसणशाह दरबार के छोटे नवाब "साई छोटूराम साहेब" और  उल्हासनगर -१ के भाऊ परसराम झूलेलाल मंदिर के गादीनसीन "भाऊ लीलाराम मूलचंदानी साहेब" जी के हाथों और करकमलों द्वारा संपन्न है। उल्हासनगर विधान सभा १४१ के कार्यसम्राट आमदार श्री कुमार ऐलानी, उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री दिलीप फुलपगारे, पूर्व नगरसेवक श्री सोनू छापरू, शिवसेना के पूर्व युवा नगरसेवक श्री स्वपनिल नाना बिगुल, युवा योगपति और समाजसेवक श्री नंदसेठ छापरू, शांतिदूत श्री रमेश आहुजा, युवा उद्योगपति श्री आकाश सुमित चक्रबर्ती, उल्हासनगर मनसे के वरिष्ठ नेता श्री दिलीप थोरात, महाराष्ट्र मोटर्स के श्री शन्नी लुल्ला मुंबई क्रांती के संपादक श्री अशोक खत्री, नितिन लोखंडे, अनिष धनवे, अनवर भाई शेख, सोनू मथारू, सचिन कुट्टे और कार्यक्रम के आयोक विघ्नहर्ता ग्रुप के अध्यक्ष - सत्यजीत सिंह (टक्की), उपाध्यक्ष - श्री भावेश अशोक खत्री ने नारियल तोडकर श्रीगणेश जी की वंदना की और सभी सदस्य ने आऐ मेहमानों का शाॅल पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया ।






MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget