८ मार्च को महिला दिवस मनाने के पहले आइये उल्हासनगर की एक और सशक्त समाजसेवी सुशीला पटेल महिला के बारेमें जानें।

 







उल्हासनगर:


उल्हासनगर कैम्प ४ ब्लाइंड वेलफेयर एसोसिएशन अंध हितकारी संघ महाराष्ट्र उल्हासनगर की तरफ से पिछले कई वर्षों में हमेशा हरवर्ष अनेकों ब्लाइंड जोड़ीयों की शादी हिंदू विवाह पद्धति से आयोजित होती आयी है,समाजसेविका श्रीमती सुशीला जगदीश पटेल द्वारा संचालित संस्था की तरफ से और अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहभाग से बेटी को उचित सम्मान के साथ घर गृहस्थी का सामान देकर कन्यादान का अवसर प्राप्त करवाया जाता रहा है, सुशीला व जगदीश पटेल और उनके परिवार द्वारा आजतक ३०५ अंध, दिव्यांग बच्चों की शादियां करवा चुके है, अंध हितकारी संस्था की तरफसे मुफ़्त दवाई राशन वितरण, बच्चों को किताब कापियां, ब्लेंकेट, रेनकोट, प्लास्टिक वितरण के साथ और भी अन्य सामाजिक कार्य किये जाते रहे है।

इन सभी कामों को अपना कर्तव्य समझकर आजतक ३०५ अंध दिव्यांग बेटियों की शादी करवाके कन्यादान कर चुकी सुशीला पटेल को हम महिलादिवस पर सादर नमन करते है।

Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget