मुंबई यूनिवर्सिटी बॉल बैडमिंटन टीम में लगातार दूसरी बार एसएसटी कॉलेज की ५ महिला खिलाड़ियों का चयन।
उल्हासनगर:
एसएसटी कॉलेज, उल्हासनगर की दीपाली धुले, रेणुका खनाल, आरती यादव, भारती सोनी और अस्मिता साल्वे को अब्दुल रहमान विश्वविद्यालय, चेन्नई में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए मुंबई विश्वविद्यालय की टीम में लगातार दूसरी बार चुना गया है। इस प्रतियोगिता में भारत के लगभग 90 विश्वविद्यालय भाग लेंगे।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एसएसटी कॉलेज के प्राचार्य डाॅ.पुरस्वानी,आईक्यूएसी समन्वयक डॉ.खुशबू पुरस्वानी, वाइस प्रिंसिपल श्री जीवन विचारे और श्री दीपक गवादे,खेल निदेशक श्री राहुल अकुल, श्री पुष्कर पवार, कॉलेज कोच श्री दीपक खरात, सरथ सर, सचिन सर सभी शिक्षक,अन्य कर्मचारी और छात्रो ने अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिये बधाई दी।