कल्याण:
सरयूपारीण ब्राह्मण मंच द्वारा कल्याण पश्चिम में बहुप्रतीक्षित १८ वें वर वधु परिचय सम्मेलन को आयोजित करने के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगो द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया, मंच के संयोजक समाजरत्न डॉ विजय पंडित ने जानकारी दिया कि सर्वसम्मति से आगामी २६ मार्च २०२३ को १८ वें वर- वधु परिचय सम्मेलन का आयोजन के.सी. गांधी स्कूल कल्याण पश्चिम के सभागृह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया, सभा में आए लोगो ने आयोजन को सफल बनाने हेतु अपने सार्थक विचारो को रखा, बता दे कि मंच द्वारा १७ विवाह इच्छुक वर वधु परिचय सम्मेलन सफलता पूर्वक आयोजन किया जा चुका है, जिसके फलस्वरूप समाज को अप्रत्याशित लाभ प्राप्त हुआ है, मंच के संयोजक अमित तिवारी एवम दर्शन तिवारी ने जानकारी दिया कि आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़े मात्रा में डिजिटल प्रमोशन किया जायेगा। सभा में प्रमुख रूप से सर्वश्री विजय पंडित, अमित तिवारी, दर्शन तिवारी, मुरली तिवारी,विश्वनाथ दुबे, प्रेमचंद चतुर्वेदी,उमाशंकर त्रिपाठी, नागेश मिश्रा, अजय मिश्रा, अरुण दुबे, संतोष दुबे, महेश द्विवेदी, मनोज दुबे, नीरज दुबे, जितेंद्र पांडेय, शिवपूजन मिश्रा, विजयशंकर त्रिपाठी, वीरेंद्र उपाध्याय,विजयलाल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment