उल्हासनगर:
उल्हासनगर यूँ तो कई तरह के व्यापार के लिये प्रसिद्ध हैं चाहे मैनुफैक्चरिंग का क्षेत्र हो या नए-नए तरह के प्रोडक्ट का , नई सोच के साथ आया हैं आर.के.लेबल जिसे अंजाम दिया हैं रिया कुकरेजा ने एक शोरूम के माध्यम से बांद्रा के कॉलेज से शिक्षा लेकर न्यूयॉर्क में ट्रेनिंग लेकर छोटी सी उम्र में नये सपनों व जज़्बे के साथ उल्हासनगर से एक शोरूम की शुरुआत की हैं जिसका उद्धघाटन के मौके पर कई नामचीन हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज की जिनमें विधायक कुमार आयलानी , पूर्व विधायक पप्पू कालाणी उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष जगदीश तेजवानी राजन चंद्रवंशी कुलदीप आयलसिंघानी , ठाकुर चांदवानी सहित कई पूर्व नगरसेवक व फ़ैशन के कद्रदान व गणमान्य उपस्थित रहे।फ़ैशन डिज़ाईनर रिया कुकरेजा के RKL उल्हासनगर में आकर नये फ़ैशन का बेहतर अनुभव पा सकते हैं।
Post a Comment