१६ दिसंबर की सुबह राष्ट्रीय राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ चक्काजाम आंदोलन।








कल्याण ग्रामीण:

स्टेट हाईवे नंबर ६२ से म्हारलगांव से पांचवा मैल तक कल्याण मुरबाड रोड के गड्ढे, रुका हुआ पानी, दुर्घटनाओं से त्रस्त म्हारलगांव, वरपगांव, काम्बागांव के स्थानीय गांवों रविवासियों ने गड्ढे, ट्रैफिक जाम से त्रस्त होकर अब १६ दिसम्बर को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ सुबह १० बजे से चक्काजाम का आह्वान किया गया है,म्हारल वरप काम्बा रोड पर कीचड़, कारों के फिसलने से, कल्याण मुरबाड हाईवे पर स्थानीय निवासी व अन्य वाहनचालक सड़क पर गड्ढों और धूल के कारण परेशान हैं. इस जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण कई बार गंभीर हादसे भी हो चुके हैं, ग्रामीण व आदिवासी महिलाओं को उल्हासनगर सेंट्रल अस्पताल व कलवा के श्री छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में प्रसव कराने जाने के लिए ले जाना पड़ता है, गांव के लोगों की मांग है कि पीडब्ल्यूडी प्रशासन इस मामले पर ध्यान दे और जल्द से जल्द नई सड़कों का निर्माण करे।

 

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget