की माइंड एंड बॉडी वैलनेस सेंटर उल्हासनगर केंद्र द्वारा "साईं श्रद्धा सेवा समिति" समर्थित स्वास्थ जांच शिविर संपन्न।
उल्हासनगर - की माइंड एंड बॉडी वैलनेस सेंटर उल्हासनगर केंद्र द्वारा "साईं श्रद्धा सेवा समिति" समर्थित स्वास्थ जांच शिविर आयोजित किया गया था इस शिविर का करीबन ६० लोगों ने लाभ लिया। शिविर में श्री महेश सुखरामाणी जी (भाजपा नेता एवं पूर्व नगरसेवक), सुंदर डंगवानी (सिंधु यूथ सर्किल के मुख्य ट्रस्टी), परमानंद हिंदुजा (अध्यक्ष सपना सीनियर सीनियर सिटीजन फाउंडेशन), माधवदास रोचलानी (अध्यक्ष साई श्रद्धा सेवा समिति), रमेश आहूजा (शांति धूत), प्रेम भाटिया (स्वामी लीलशाह संगीत सेवा संस्था) दीपक रंगीला (राष्ट्रीय अध्यक्ष JJJSS), परमानंद सिरवानी (ब्रह्मकुमारीज़), एड. मनीष वाधवा (अध्यक्ष आरसी ऑफ सपना गार्डन), विनोद वाधवानी, गुल भाटिया, परसराम हसनी, भगवान चांगलानी, मोतीराम कुकरेजा, प्रीति सिंह, गौरव इसरानी आदी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस संपन्न हुए स्वास्थ जांच शिविर में डॉ. एल एन गुप्ता (एम.एस. ऑर्थो मुंबई) द्वारा आर्थोपेडिक चेकअप, डॉ. चिराग मुखी (एमडीएस मुंबई) द्वारा डेंटल चेकअप, नेचुरोपैथी हीलिंग विदाउट मेडिसिन, लवीना आहूजा द्वारा (प्राकृतिक चिकित्सक) साथ ही सभी प्रकार के रक्त परीक्षण मेडिलैब द्वारा ५० फीसदी रियायती दरों पर किया गया। यह स्वास्थ जांच शिविर मंगलवार को २७ दिसंबर २०२२ के दिन सुबह १० बजे से दोपहर ३ बजे तक की माइंड एंड बॉडी वेलनेस सेंटर में संपन्न हुई।
इस स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन डॉ. केसवानी क्लिनिक के सामने अल्फा मेडिकल के पीछे ठाकुर बंगले के पास गोल मैदान उल्हासनगर-१ में किया गया था।इस स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन साई श्रद्धा सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश चांगलानी के नेतृत्व में किया गया।